धमतरी: जिले में 'दु पाईडिल सुपोषण बर' थीम पर आधारित जबर्रा साइकिलिंग एक्सपीडिशन की शुरुआत रविवार को गंगरेल बांध से हुई. करीब 55 किलोमीटर की साइकिल एक्सपीडिशन में हिस्सा लेने प्रदेश भर से बड़ी संख्या में साइकिलिस्ट पहुंचे. जो सुपोषण अभियान के प्रति लोगों में इस अभियान के जरिए जागरूकता फैलाएंगे. इसके अलावा ये साइकलिस्ट छत्तीसगढ़ी लोक कला, संस्कृति, खेल विधा से भी वाकिफ होंगे.
बता दें कि साइकिल राइडिंग मुहिम के जरिए सुपोषण अभियान के प्रति जागरूकता सहित पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की लुप्त होती संस्कृति और परंपरा को पुनर्जीवित करने जिला प्रशासन ने साइकिलिंग एक्सपीडिशन का आयोजन किया है.
55 किलोमीटर का सफर तय करेंगे
इस दौरान साइकिलिस्ट इको टूरिज्म विलेज जबर्रा तक करीब 55 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. अभियान के दौरान तीन अलग-अलग पड़ाव बनाए गए हैं, जहां मडई का आयोजन किया गया है. यहां साइकिलिस्ट छत्तीसगढ़ी खानपान खेलकूद और संस्कृत से रूबरू होंगे.
दूसरे जिलों से भी लोग हुए शामिल
जबर्रा साइकिल एक्सपीडिशन में जिले के युवकों के अलावा प्रदेश के रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव जैसे शहरों के साइकिलिस्ट ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया है, तो वहीं जिले के कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित तमाम अधिकारी भी शामिल हैं.
साइकिलिस्टस के लिए विशेष इंतजाम
इको टूरिज्म विलेज जबर्रा में साइकिलिस्टस् के लिए रात्रि विश्राम का भी इंतजाम किया गया है. जहां वे रिवर साइट पर सूर्यास्त का नजारा देख सकेंगे. इसके अलावा उन्हें तैराकी, हाइकिंग, ट्रैकिंग भी कराई जाएगी. वहीं देर शाम लोकनृत्य, कमार नृत्य, करमा सहित अनेक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.
बेहतरीन आयोजनों में से एक है ये आयोजन
साइकिलिंग एक्सपीडिशन को लेकर जिला प्रशासन खासे उत्साहित हैं, तो वहीं साइकिलिस्ट भी रोमांचित महसूस कर रहे हैं. उनकी माने तो ये बेहतरीन आयोजनों में से एक है और इनसे उन्हें काफी कुछ सीखने और समझने का मौका मिलेगा.