ETV Bharat / state

आंधी में 75 प्रतिशत फसल बर्बाद, किसान को सरकार से मदद की आस - आंधी तूफान

बीते दिनों हुए आंधी तूफान और बारिश से वनाचंल इलाके के अधिकांश किसानों की फसल बर्बाद हो गई है.

आंधी में 75 प्रतिशत फसल बर्बाद
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 11:02 PM IST

धमतरी: बीते दिनों हुए आंधी तूफान और बारिश से वनाचंल इलाके के अधिकांश किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसान अब प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

दरअसल, 18 अप्रैल की शाम नगरी इलाके में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई थी. इस वजह से इलाके के 100 एकड़ खेतों की फसल तबाह हो गई. बताया जा रहा है कि फसल लगभग पकने की कगार पर थी, लेकिन अचानक आए तूफान ने सब कुछ बर्बाद कर दिया.

किसानों को थी अच्छे फसल की उम्मीद
मामला नगरी इलाके के फरसापानी के अंतर्गत अछोली गांव का है. यहां किसानों ने 100 एकड़ से ज्यादा खेतों में धान की फसल समेत मक्के के फसल लगाए थे. इस बार किसानों को उम्मीद थी कि उनकी फसल अच्छी होगी और उसे बेचकर आर्थिक स्थिति बेहतर कर लेंगे. इस बीच मौसम में आए बदलाव ने किसानों की कमर तोड़ दी.

सरकार से मदद की गुहार
इस आंधी-तूफान से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि 75 प्रतिशत फसल आंधी-तूफान से प्रभावित हुए हैं. बाकि फसल उम्मीद न के बराबर है. ऐसे में किसान शासन-प्रशासन से मदद की आस में है. साथ ही किसान फसल नुकसान के एवज में मुआयजा दिलाने की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें नुकसान से राहत मिल सके. इधर, प्रशासन जल्द ही मौके का निरीक्षण कर जायजा लेने और नुकसान के आकलन कर किसानों को मुआयजा दिलाने की बात कह रहा है.

धमतरी: बीते दिनों हुए आंधी तूफान और बारिश से वनाचंल इलाके के अधिकांश किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसान अब प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

दरअसल, 18 अप्रैल की शाम नगरी इलाके में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई थी. इस वजह से इलाके के 100 एकड़ खेतों की फसल तबाह हो गई. बताया जा रहा है कि फसल लगभग पकने की कगार पर थी, लेकिन अचानक आए तूफान ने सब कुछ बर्बाद कर दिया.

किसानों को थी अच्छे फसल की उम्मीद
मामला नगरी इलाके के फरसापानी के अंतर्गत अछोली गांव का है. यहां किसानों ने 100 एकड़ से ज्यादा खेतों में धान की फसल समेत मक्के के फसल लगाए थे. इस बार किसानों को उम्मीद थी कि उनकी फसल अच्छी होगी और उसे बेचकर आर्थिक स्थिति बेहतर कर लेंगे. इस बीच मौसम में आए बदलाव ने किसानों की कमर तोड़ दी.

सरकार से मदद की गुहार
इस आंधी-तूफान से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों का कहना है कि 75 प्रतिशत फसल आंधी-तूफान से प्रभावित हुए हैं. बाकि फसल उम्मीद न के बराबर है. ऐसे में किसान शासन-प्रशासन से मदद की आस में है. साथ ही किसान फसल नुकसान के एवज में मुआयजा दिलाने की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें नुकसान से राहत मिल सके. इधर, प्रशासन जल्द ही मौके का निरीक्षण कर जायजा लेने और नुकसान के आकलन कर किसानों को मुआयजा दिलाने की बात कह रहा है.

Intro:एंकर....बीते दिनों हुए आंधी तुफान और बारिश से वनाचंल इलाके के अधिकांष किसानों के फसल बर्बाद हो गए है ऐसे में किसान अब प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है.दरअसल 18 अप्रेल के शाम नगरी इलाके में तेज आंधी के साथ जमकर बारिष हुई थी.जिससे इलाके के 100 एकड़ खेतों के फसल तबाह हो गए.बताया जाता है कि फसल लगभग पकने के कगार में थी लेकिन अचानक आए तुॅफान ने सब कुछ बर्बाद कर दिया.मामला नगरी इलाके के फरसापानी के आश्रित ग्राम अछोली का है जहां किसानों ने 100 एकड़ से ज्यादा खेतों में धान के फसल सहित मक्के की फसल लगाए थे.इस बार किसानों को उम्मीद थी कि उनकी फसल अच्छी होगी और उसे बेचकर आर्थिक स्थिति बेहत्तर कर सकेगें.Body:इस बीच मौसम में आए बदलाव ने किसानों की कमर तोड़ दी.इस आंधी तुफान से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है.किसानो का कहना है कि 75 प्रतिशत फसल आंधी तुफान से प्रभावित हुए है बाकि फसल उम्मीद न के बराबर है ऐसे में किसानों ने शासन प्रशासन से मदद की मदद की आस में है और फसल नुकसान के एवज में मुआयजा दिलाने की मांग भी कर रहे है ताकि उन्हे नुकसान से राहत मिल सके.इधर प्रशासन जल्द ही मौका निरीक्षण कर जायजा लेने सहित नुकसान के आंकलन कर किसानों को मुआयजा दिलाने की बात कह रहे है.
बाईट.... तातू राम मरकाम किसान
बाईट... निकेश मानिकपुरी किसान
बाईट....भुगा राम नेताम किसान
बाईट.... किशन नेताम किसान
बाईट......जितेन्द्र कुर्रे SDM नगरी
जय लाल प्रजापति नगरी( धमतरी ) 8319178303Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.