धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव के लिए जिले में प्रत्याशियों के नाम की सूची आने के बाद जहां टिकट पाने वालों में खुशी है, तो वहीं टिकट नहीं मिलने वालों का गुस्सा फूटने लगा है. जिले के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बुधवार को जो नजारा देखने को मिला उससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा के भीतर कलह की स्थिति बन गई है.
दरअसल शहर के औद्योगिक वार्ड से पहुंचे दावेदार और उनके समर्थकों ने टिकट नहीं मिलने पर जमकर हंगामा मचाया और अपना गुस्सा जाहिर किया. उनका साफ कहना था कि वो बीते 30 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं और उन्हें टिकट मिलने का आश्वासन भी मिला था, लेकिन अब किसी और को ये टिकट दे दिया गया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी धमकी
इधर टिकरापारा वार्ड और साल्हेवारपारा वार्ड में भी यही हालात हैं. नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुली धमकी दी है कि अगर अब भी उन्हें सूची में बदलाव कर टिकट नहीं दिया तो वो सभी पार्टी से इस्तीफा दे देंगे.
पार्टी ने कहा- 'रूठों को मना लेंगे'
पार्टी की तरफ से इस मामले में कहा गया कि नाराज लोगों को बातचीत से मना लिया जाएगा लेकिन पूरी आशंका है कि इस असंतोष का भाजपा को चुनाव में नुकसान हो सकता है.