ETV Bharat / state

BJP Parivartan Yatra in Dhamtari: धमतरी पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, टिकट वितरण पर बृजमोहन अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान - बीजेपी नेताओं ने बघेल सरकार पर किया प्रहार

BJP Parivartan Yatra in Dhamtari: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा धमतरी पहुंची. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रथ का भव्य स्वागत किया. इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, बृजमोहन अग्रवाल ने टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया.

BJP Parivartan Yatra in Dhamtari
धमतरी में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 11:26 PM IST

धमतरी पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ

धमतरी: दंतेवाड़ा से निकली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुक्रवार को धमतरी पहुंची. धमतरी के पुरानी मंडी परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया. यात्रा का नेतृत्व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, महेश गागड़ा और अजय चंद्राकर ने किया. परिवर्तन यात्रा के धमतरी पहुंचते ही भारी तादाद में बीजेपी के कार्यकर्ता बाइक रैली निकाल कर रथ का स्वागत करने पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने राज्य की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बृजमोहन अग्रवाल ने संकेत दिया कि महिला आरक्षण बिल को ध्यान में रखते हुए बीजेपी प्रत्याशियों का चयन करेगी.

बीजेपी नेताओं ने बघेल सरकार पर किया प्रहार: अजय चंद्राकर ने धमतरी को राज्य सरकार का वसूली सेंटर बताया. साथ ही राम वनगमन पथ में लगाई गई श्री राम की प्रतिमा पर सवाल उठाए. चंद्राकर ने प्रतिमा को नकली बताया है. वहीं, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "लोकसभा में अब 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में भी भाजपा टिकट वितरण के समय इस बात को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों का चयन करेगी." बीजेपी नेताओं ने परिवर्तन यात्रा के दौरान बघेल सरकार पर जमकर प्रहार किया.

पीएम ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का काम किया: परिवर्तन यात्रा में पहुंचे पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, "धमतरी ने 1965 में विरोध की राजनीति को स्वर दिया था. तब हमने धमतरी की तीनों सीटें जीती थीं. आज उसी क्रांति की आवाज जनता के बीच से आ रही है. हमारे प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण लेकर पुरुष प्रधान समाज की अवधारणा को बदलते हुए महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने मुस्लिम समाज की महिलाओं को नारी सशक्तिकरण करते तीन तलाक जैसी कुरीति से बचाया है."

तस्वीरों में देखिए महिला समृद्धि सम्मेलन की झलकियां, ऐसे प्रियंका गांधी ने बढ़ाया महिलाओं का हौसला
Nari Shakti Vandan Bill: नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने पर बीजेपी महिला मोर्चा ने मनाया जश्न
Baghel Cabinet Meeting: 26 सितंबर को बघेल कैबिनेट की मीटिंग, चुनाव से पहले मिल सकती हैं कई सौगातें

शुरू से ही महिलाओं का सम्मान करती रही है बीजेपी: वहीं, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, बीजेपी में शुरू से ही महिलाओं का सम्मान रहा है. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण मिला है. इस बार बीजेपी टिकट वितरण के समय इस बात का ध्यान रखते हुए प्रत्याशियों का चयन करेगी. साथ ही इस भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेकेंगी."

बता दें कि परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए बीजेपी नेताओं ने बघेल सरकार पर युवाओं को रोजगार न देने का आरोप लगाया. पीएससी मामले को लेकर भी भाजपा नेताओं ने बघेल सरकार को घेरा. साथ ही छत्तीसगढ़ को अपराधों का गढ़ होने की बात कही.

धमतरी पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ

धमतरी: दंतेवाड़ा से निकली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुक्रवार को धमतरी पहुंची. धमतरी के पुरानी मंडी परिसर में आम सभा का आयोजन किया गया. यात्रा का नेतृत्व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, महेश गागड़ा और अजय चंद्राकर ने किया. परिवर्तन यात्रा के धमतरी पहुंचते ही भारी तादाद में बीजेपी के कार्यकर्ता बाइक रैली निकाल कर रथ का स्वागत करने पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने राज्य की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बृजमोहन अग्रवाल ने संकेत दिया कि महिला आरक्षण बिल को ध्यान में रखते हुए बीजेपी प्रत्याशियों का चयन करेगी.

बीजेपी नेताओं ने बघेल सरकार पर किया प्रहार: अजय चंद्राकर ने धमतरी को राज्य सरकार का वसूली सेंटर बताया. साथ ही राम वनगमन पथ में लगाई गई श्री राम की प्रतिमा पर सवाल उठाए. चंद्राकर ने प्रतिमा को नकली बताया है. वहीं, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "लोकसभा में अब 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में भी भाजपा टिकट वितरण के समय इस बात को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों का चयन करेगी." बीजेपी नेताओं ने परिवर्तन यात्रा के दौरान बघेल सरकार पर जमकर प्रहार किया.

पीएम ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का काम किया: परिवर्तन यात्रा में पहुंचे पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, "धमतरी ने 1965 में विरोध की राजनीति को स्वर दिया था. तब हमने धमतरी की तीनों सीटें जीती थीं. आज उसी क्रांति की आवाज जनता के बीच से आ रही है. हमारे प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण लेकर पुरुष प्रधान समाज की अवधारणा को बदलते हुए महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने मुस्लिम समाज की महिलाओं को नारी सशक्तिकरण करते तीन तलाक जैसी कुरीति से बचाया है."

तस्वीरों में देखिए महिला समृद्धि सम्मेलन की झलकियां, ऐसे प्रियंका गांधी ने बढ़ाया महिलाओं का हौसला
Nari Shakti Vandan Bill: नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने पर बीजेपी महिला मोर्चा ने मनाया जश्न
Baghel Cabinet Meeting: 26 सितंबर को बघेल कैबिनेट की मीटिंग, चुनाव से पहले मिल सकती हैं कई सौगातें

शुरू से ही महिलाओं का सम्मान करती रही है बीजेपी: वहीं, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, बीजेपी में शुरू से ही महिलाओं का सम्मान रहा है. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण मिला है. इस बार बीजेपी टिकट वितरण के समय इस बात का ध्यान रखते हुए प्रत्याशियों का चयन करेगी. साथ ही इस भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेकेंगी."

बता दें कि परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए बीजेपी नेताओं ने बघेल सरकार पर युवाओं को रोजगार न देने का आरोप लगाया. पीएससी मामले को लेकर भी भाजपा नेताओं ने बघेल सरकार को घेरा. साथ ही छत्तीसगढ़ को अपराधों का गढ़ होने की बात कही.

Last Updated : Sep 22, 2023, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.