ETV Bharat / state

उम्र महज 12 साल और जज्बा बेमिसाल, जान की परवाह किए बिना बचाई दो जिंदगियां - खेलते-खलते गहरे पानी में उतरे बच्चे

एक 12 साल की बहादुर बच्ची ने अपने सूझबूझ से 2 डूबते हुए मासूमों की जान बचाई है. धमतरी कलेक्टर ने बच्ची की बहादुरी को देखते हुए सम्मानित करने की बात कही है.

उम्र महज 12 साल और जज्बा बेमिसाल
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 7:55 PM IST

धमतरी: जिले के कानीडबरी गांव की 12 वर्षीय भामेश्वरी अपने जान की परवाह किए बिना तालाब के भरे पानी में कूद पड़ी और दो डूबते मासूमों को सकुशल बचा लिया. बहादुर बच्ची के इस हौसले पर परिवार सहित पूरे गांव वालों को अब फक्र है.

उम्र महज 12 साल और जज्बा बेमिसाल

दरअसल ये पूरा वाक्या धमतरी जिले कर कानीडबरी गांव का है. जहां सोनम नेताम और चांदनी साहू नाम के दो मासूम बच्ची स्कूल में छुट्टी होने के बाद गांव के तालाब नहाने गई थी. जो खेलते खेलते तालाब के गहरे पानी उतर गई.

पढ़ें : गौठान होने के बावजूद सड़कों पर घूम रहे मवेशी, बीजेपी ने योजना को बताया फेल

तालाब के गहरे पानी में कूद पड़ी भामेश्वरी
इस दौरान बच्ची को डूबता देखकर बहादूर बच्ची भामेश्वरी निर्मलकर बिना देर किये फौरन पानी में कूदकर कड़ी मशक्कत के बाद उसने सोनम और चांदनी को बचाकर बाहर निकालने में सफलता हासिल की. भामेश्वरी के जज्बे और हौसले की तारिफ गांव के हर एक के जुबान से सुनी जा सकती है. ग्रामीणों के मुताबिक बहादुर भामेश्वरी किसी फ़रिश्ता से कम नहीं और अब उनके साहस की इस मिसाल को सलाम करते फूले नहीं समा रहे हैं.

कलेक्टर करेंगे सम्मानित
भामेश्वरी की इस साहस को प्रशासन भी काबिल-ए-तारिफ बता रहे हैं और खास मौके पर सम्मानित करने की बात कह रहे है.

धमतरी: जिले के कानीडबरी गांव की 12 वर्षीय भामेश्वरी अपने जान की परवाह किए बिना तालाब के भरे पानी में कूद पड़ी और दो डूबते मासूमों को सकुशल बचा लिया. बहादुर बच्ची के इस हौसले पर परिवार सहित पूरे गांव वालों को अब फक्र है.

उम्र महज 12 साल और जज्बा बेमिसाल

दरअसल ये पूरा वाक्या धमतरी जिले कर कानीडबरी गांव का है. जहां सोनम नेताम और चांदनी साहू नाम के दो मासूम बच्ची स्कूल में छुट्टी होने के बाद गांव के तालाब नहाने गई थी. जो खेलते खेलते तालाब के गहरे पानी उतर गई.

पढ़ें : गौठान होने के बावजूद सड़कों पर घूम रहे मवेशी, बीजेपी ने योजना को बताया फेल

तालाब के गहरे पानी में कूद पड़ी भामेश्वरी
इस दौरान बच्ची को डूबता देखकर बहादूर बच्ची भामेश्वरी निर्मलकर बिना देर किये फौरन पानी में कूदकर कड़ी मशक्कत के बाद उसने सोनम और चांदनी को बचाकर बाहर निकालने में सफलता हासिल की. भामेश्वरी के जज्बे और हौसले की तारिफ गांव के हर एक के जुबान से सुनी जा सकती है. ग्रामीणों के मुताबिक बहादुर भामेश्वरी किसी फ़रिश्ता से कम नहीं और अब उनके साहस की इस मिसाल को सलाम करते फूले नहीं समा रहे हैं.

कलेक्टर करेंगे सम्मानित
भामेश्वरी की इस साहस को प्रशासन भी काबिल-ए-तारिफ बता रहे हैं और खास मौके पर सम्मानित करने की बात कह रहे है.

Intro:अगर हौसले बुंलद हो तो कोई भी मुश्किलात मायने नही रखती.धमतरी की एक बेटी ने कुछ ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया कि लोग उसकी तारीफ़ करते नही थक रहे. 7 कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची जिसे खुद तैरना नहीं आता लेकिन बहादूरी दिखाते हुए उसने तालाब मे कूदकर दो डूबती हुई बच्ची की जान बचाई.वैसे बहादुर बच्ची के इस हौसले पर परिवार सहित पूरे गांव वालो को अब फक्र है.

Body:उम्र महज 12 साल और जज्बा बेमिसाल,इसके कारनामें को देखकर सभी लोग हैरान है.धमतरी की इस बेटी ने अपनी अद्भुत साहस और सूझबूझ का परिचय दिया.जो तालाब में डूब रही दो मासूम बच्चियों को तालाब मे डूबने से बचा लिया.दरअसल ये पूरा वाक्या धमतरी जिले कर कानीडबरी गांव का है जहां सोनम नेताम और चांदनी साहू नाम के दो मासूम बच्ची स्कूल में छुट्टी होने के बाद गांव के तालाब नहाने गई थी.जो खेलते खेलते तालाब के गहरे पानी उतर गई.बच्ची को डूबता देखकर बहादूर बच्ची भामेश्वरी निर्मलकर बिना देर किये फौरन पानी में कूदकर कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सोनम और चांदनी को बचाकर बाहर निकालने में सफलता हासिल की और किसी तरह बाहर खींचकर निकाल लिया.जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त तालाब में और कोई नहीं था.


Conclusion:भामेश्वरी के जज्बे और हौसले की तारिफ गांव के हर एक के जुबान से सुनी जा सकती है.ग्रामीणों के मुताबिक बहादूर भामेश्वरी किसी फ़रिश्ता से कम नही और अब उनके साहस की इस मिसाल को सलाम करते फुले नही समा रहे है.वैस भामेश्वरी की इस साहस को प्रशासन भी काबिले तारिफ बता रहे है और खास मौके पर सम्मानित करने की बात कह रहे है.

बाईट_01 भामेश्वरी निर्मलकर,बहादुर बच्ची
बाईट_02 जगदीश निर्मलकर,बच्ची के पिता
बाईट_03 खम्भन लाल साहू,उपसरपंच
बाईट_04 रजत बंसल,कलेक्टर धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.