दुर्ग: खुर्सीपार थाना इलाके के शिवाजी नगर के नाले से नवजात बच्चे का शव मिला है. नवजात बच्चे का शव नाले की सफाई के दौरान निकला. नाले से शव के निकलने की खबर फैलते ही इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना आनन फानन में खुर्सीपार थाने को दी गई. पुलिस ने शव को अपनी कस्टडी में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद बच्चे की मौत की वजह सामने आ पाएगी.
नाले से मिला नवजात का शव: खुर्सीपार पुलिस को दोपहर के वक्त फोन पर सूचना मिली की नाले में शव पड़ा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले में बच्चे को किसने डाला ये पता नहीं चल पाया है. संभावना जताई जा रही है कि बच्चे के जन्म के बाद ही उसे नाले में फेंका गया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पीएम रिपोर्ट में ये पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत की असली वजह क्या है.
खुर्सीपार पुलिस कर रही पूछताछ: खुर्सीपार पुलिस अब बच्चे के शव को लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ये भी पता कर रही है कि इलाके में कोई गर्भवती महिला तो नहीं रही. पुलिस मोहल्ले के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए जरुर कोई सुराग मिल सकता है. नाले में बच्चे का शव मिलने के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.