दंतेवाड़ा: CRPF के जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया है. जवानों ने नक्सलियों के बनाए गए 133 स्पाइक होल्स बरामद किए हैं.सड़क निर्माण सुरक्षा में निकले जवानों को कोंडासावली गांव के पास ये स्पाइक होल्स मिले हैं.
पढ़ें-बीजापुर: नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, IED बरामद कर किया निष्क्रिय
गीदम में स्थित कोंडासावली कैंप से कंपनी कमांडर शिवपाल यादव (सहायक कमांडेंट) और विशाल कुमार (सहायक कमांडेंट) के नेतृत्व में CRPF-231 बटालियन की 2 टीमें जारी सड़क निर्माण की सुरक्षा के लिए सर्चिंग पर निकली थी. सर्चिंग के दौरान दोनों ही टीम कैम्प से निकलकर कोंडासावली गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान टीम में मौजूद बम निरोधक दस्ते की नजर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के बनाए गए स्पाइक होल पर पड़ गई. जवानों ने आसपास के क्षेत्रों में सर्चिंग तेज कर दी.
जवानों को नक्सलियों के लगाए गए लगभग 133 स्पाइक होल्स बरामद किए हैं. सभी स्पाइक होल्स को जवानों ने सतर्कता से निष्क्रिय करते हुए ग्रामीणों को इससे सुरक्षित कर दिया है.
बीजापुर में IED बरामद
बुधवार को पुलिस जवानों ने IED बरामद किया है. बीजापुर के मुरकीनार से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस 229 का बल और आरओपी पार्टी बुधवार को आवापल्ली की ओर रवाना हुई थी. आवापल्ली से वापसी के समय पुसगुड़ी के पास नक्सली पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिए IED प्लांट करने की जुगत में थे, लेकिन टीम को देखकर वे बैग में रखे टिफिन बम को छोड़कर भाग खड़े हुए.बीडीएस की टीम ने मौके से बैग की सुरक्षित चेकिंग कर 4 किलोग्राम एक IED, 2 किलोग्राम के 2 टिफिन बम और 1 पाइप बम बरामद किया है. साथ ही बैग से बिजली का तार, डेटोनेटर, बैटरी, स्विच, 2 पिट्ठू और दैनिक उपयोग की सामग्री भी मिली है.