दंतेवाड़ा: जिला में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है. चालू खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में अब तक 1 लाख 10 हजार 162 क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है. पिछले साल की तुलना में 3 हजार 211 मीट्रिक टन धान ज्यादा खरीदा गया है जो कि पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा है.
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 4 हजार 17 किसान, 13 हजार 765 मीट्रिक टन धान बेच चुके हैं. समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का भुगतान किसानों को उनके बैंक खाते में ऑनलाइन किया जा रहा है.जिले के नोडल अधिकारी सी एल यादव ने बताया कि शासन ने 1 लाख 5 हजार क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य दिया था, लेकिन आज की स्थिति में 1 लाख 10 हजार 162 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है. जिले में पंजीकृत 7 हजार 405 किसानों में से अब तक 4 हजार 17 किसानों ने 13 हजार 765 मीट्रिक टन धान बेचा हैं.
पढ़ें: जांजगीर-चांपा: बारिश की वजह से खुले में रखा धान भीगा
जिला विपणन अधिकारी राजेन्द्र ध्रुव का कहना हैं कि जिले के चारों विकासखंडों में दंतेवाड़ा में सर्वाधिक धान खरीदी हुई है. धान खरीदी के अंतिम दिन बढ़ चढ़कर किसान धान खरीदी केंद्र लेकर पहुंच रहे है. उन्होंने कहा कि किसानों की भीड़ को देखते हुए सरकार से दिशा निर्देश मिलने के बाद धान खरीदी कुछ दिन और बढ़ाई जा सकती हैं
पढ़ें: बेमेतरा: बेमौसम बारिश से धान खरीदी प्रभावित
बेमेतरा जिले में गुरुवार रात हुई बेमौसम बारिश के कारण धान खरीदी प्रभावित हो रही है. धीमे परिवहन की वजह से उपार्जन केंद्रों में खुले में रखा हजारों क्विंटल धान 20 से 30 फीसदी तक भीग गया हैं.