ETV Bharat / state

नियमों की अनदेखी कर रहे नेताजी, बिना अनुमति नक्सल इलाके में कर रहे एंट्री - सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर रहे नेता

चुनाव के मद्देनजर नेताओं की सुरक्षा अहम है. बिना अनुमति या सूचना के नेता दौरे पर या कहीं जाते हैं तो उन्‍हें नाके पर रोककर सुरक्षित रास्‍ते से जाने की गुजारिश की जा रही है. नेताओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने 9 जगह नाकेबंदी की गई है.

अभिषेक पल्‍लव
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 8:15 PM IST

दंतेवाड़ा: लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक भीमा मंडावी की शहादत के बाद पुलिस जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर कड़ी नजर रख रही है. पुलिस इस बार किसी भी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहती है. इसके लिए पुलिस कप्‍तान अभिषेक पल्‍लव ने नेताओं की बैठक ली है. पल्‍लव ने बैठक के दौरान नेताओं को बिना सुरक्षा कहीं न जाने की सख्त हिदायत दी है.

चुनाव के मद्देनजर नेताओं की सुरक्षा अहम है. बिना अनुमति या सूचना के नेता दौरे पर या कहीं जाते हैं तो उन्‍हें नाके पर रोककर सुरक्षित रास्‍ते से जाने की गुजारिश की जा रही है. नेताओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने 9 जगह नाकेबंदी की गई है.

इन जगह पर की गई नाकेबंदी
जिला मुख्‍यालय से निकलते ही कटेकल्‍याण मार्ग, भांसी, फरसपाल, गीदम, कच्‍चेघाटी, बचेली, कुआकोंडा, भैंसा जोड़ी और कच्‍चेघाटी में डीआरजी के जवान तैनात किए गए हैं.

इन नेताओं ने की नियमों की अनदेखी
बता दें कि मंगलवार को बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी बिना सूचना के दंतेवाड़ा से फरसपाल-कच्‍ची घाटी होते हुए बीजापुर के लिए रवाना हुए थे. डीआरजी के जवानों की टुकड़ी ने उनका पीछा किया और भैरमगढ़ के पास रोक लिया और उनको ससम्‍मान सुरक्षित रास्‍ते से बीजापुर जाने का आग्रह किया. इधर भाजपा नेता नंदलाल मुड़ामी भी पुलिस को बिना सूचना दिए सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए किरंदुल से चोलनार होते हुए अंदरूनी इलाके से पालनार जा रहे थे. इन्हें बाद में डीआरजी की टीम ने रोककर उन्‍हें किरंदुल से भांसी- सातधार होते हुए नकुलनार के रास्‍ते भेजा गया.

दंतेवाड़ा: लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक भीमा मंडावी की शहादत के बाद पुलिस जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर कड़ी नजर रख रही है. पुलिस इस बार किसी भी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहती है. इसके लिए पुलिस कप्‍तान अभिषेक पल्‍लव ने नेताओं की बैठक ली है. पल्‍लव ने बैठक के दौरान नेताओं को बिना सुरक्षा कहीं न जाने की सख्त हिदायत दी है.

चुनाव के मद्देनजर नेताओं की सुरक्षा अहम है. बिना अनुमति या सूचना के नेता दौरे पर या कहीं जाते हैं तो उन्‍हें नाके पर रोककर सुरक्षित रास्‍ते से जाने की गुजारिश की जा रही है. नेताओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने 9 जगह नाकेबंदी की गई है.

इन जगह पर की गई नाकेबंदी
जिला मुख्‍यालय से निकलते ही कटेकल्‍याण मार्ग, भांसी, फरसपाल, गीदम, कच्‍चेघाटी, बचेली, कुआकोंडा, भैंसा जोड़ी और कच्‍चेघाटी में डीआरजी के जवान तैनात किए गए हैं.

इन नेताओं ने की नियमों की अनदेखी
बता दें कि मंगलवार को बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी बिना सूचना के दंतेवाड़ा से फरसपाल-कच्‍ची घाटी होते हुए बीजापुर के लिए रवाना हुए थे. डीआरजी के जवानों की टुकड़ी ने उनका पीछा किया और भैरमगढ़ के पास रोक लिया और उनको ससम्‍मान सुरक्षित रास्‍ते से बीजापुर जाने का आग्रह किया. इधर भाजपा नेता नंदलाल मुड़ामी भी पुलिस को बिना सूचना दिए सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए किरंदुल से चोलनार होते हुए अंदरूनी इलाके से पालनार जा रहे थे. इन्हें बाद में डीआरजी की टीम ने रोककर उन्‍हें किरंदुल से भांसी- सातधार होते हुए नकुलनार के रास्‍ते भेजा गया.

Intro:

-

दंतेवाड़ा।

लोकसभा चुनाव में विधायक भीमा मंडावी की शहादत के बाद पुलिस नेताओं की कड़ी सुरक्षा करने में लगी हुई है। पुलिस उपचुनाव में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं करना चाहती। इसलिए पुलिस कप्‍तान डॉ अभिषेक पल्‍लव ने नेताओं की बैठक लेकर साफ कहा है कि बिना सुरक्षा के निकलने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद भी नेता मनमानी करने में लगे हुए हैं। मंगलवार को बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी बिना सूचना के दंतेवाड़ा से फरसपाल-कच्‍चीघाटी होते बीजापुर के लिए रवाना हो गए। डीआरजी के जवानों की टुकड़ी ने उनका पीछा किया और भैरमगढ़ के पास रोक लिया। उनको ससम्‍मान सुरक्षित रास्‍ते से बीजापुर जाने का आग्रह किया गया। इधर भाजपा नेता नंदलाल मुड़ामी भी सुरक्षा को धत्‍ता बताते किरंदुल से चोलनार होते हुए अंदरूनी इलाके से पालनार जा रहे थे। इन्‍होंने भी पुलिस को अपने दौरे की सूचना नहीं दी थी। डीआरजी के एक अन्‍य टुकड़ी ने जिला पंचायत सदस्‍य नंदलाल मुडामी को रोक दिया। इसके बाद उन्‍हें किरंदुल से भांसी- सातधार होते नकुलनार के रास्‍ते भेजा गया।

-- Body:--

पुलिस की नाकेबंदी 9 जगह

नेताओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने 9 जगह नाकेबंदी की है। जिला मुख्‍यालय से निकलते ही कटेकल्‍याण मार्ग, भांसी, फरसपाल, गीदम, कच्‍चेघाटी, बचेली, कुआकोंडा, भैंसा जोड़ी और कच्‍चेघाटी में डीआरजी के जवान तैनात किए गए हैं। इनमें कुछ नाके पार करते ही अन्‍य जिलों में प्रवेश होता है।

- भाजपा जिपं सदस्‍य ने भी सुरक्षा किया नजर अंदाज

- उपचुनाव में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पर पुलिस की कड़ी नजर
- आधा दर्जन से अधिक नाकों को किया गया है तैयारConclusion:byt
'चुनाव के मद्देनजर नेताओं की सुरक्षा अहम है। बिना अनुमति या सूचना के नेता दौरे पर या कहीं जाते हैं तो उन्‍हें नाके पर रोककर ससम्‍मान सुरक्षित रास्‍ते से जाने की गुजारिश की जा रही है।

-डॉ अभिषेक पल्‍लव, एसपी दंतेवाड़ा
vis nahi हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.