ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: ग्राम सभा की जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम लौटी, ग्राम सचिव रहे नदारद - आदिवासी महासभा के अध्यक्ष  और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम

ग्राम पंचायत हिरोली के नाम से एक फर्जी ग्राम सभा हुई थी, जिसमे ग्रामीणों ने NMDC को बैलाडीला में मौजूद 13 नंबर के लौह खदान को लौह उत्खनन के लिए सहमति दे दी, जो कि पूरी तरीके से फर्जी है.

प्रशासन की टीम वापस लौटी
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 10:55 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 3:11 PM IST

दंतेवाड़ा: 7 जून से 13 जून तक 10 हजार से अधिक आदिवासी किरंदुल NMDC चेक पोस्ट में अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे थे. ग्रामीणों के विरोध के बाद शासन ने मामले की जांच का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था. उसी जांच के सिलसिले में आज प्रशासन की टीम हिरोली ग्राम पहुंची.

प्रशासन की टीम वापस लौटी

हालांकि जांच के मुख्य कड़ी ग्राम पंचायत के सचिव जांच दल के सामने नहीं आया. उनकी मांग थी कि ग्राम पंचायत हिरोली के नाम से एक फर्जी ग्राम सभा हुई थी, जिसमे ग्रामीणों ने NMDC को बैलाडीला में मौजूद 13 नंबर के लौह खदान को लौह उत्खनन के लिए सहमति दे दी, जो कि पूरी तरीके से फर्जी है.

बैठक में सीपीआई नेता मनीष कुंजाम भी रहे मौजूद

इस खदान को बाद में कंपनी ने अडानी को सौंप दिया था. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी दूसरे दिन जांच करने की बात कहकर हिरोली से निकल गए. वहीं ग्रामीणों की इस बैठक में आदिवासी महासभा के अध्यक्ष और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम भी पहुंचे हुए थे.

दंतेवाड़ा: 7 जून से 13 जून तक 10 हजार से अधिक आदिवासी किरंदुल NMDC चेक पोस्ट में अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे थे. ग्रामीणों के विरोध के बाद शासन ने मामले की जांच का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था. उसी जांच के सिलसिले में आज प्रशासन की टीम हिरोली ग्राम पहुंची.

प्रशासन की टीम वापस लौटी

हालांकि जांच के मुख्य कड़ी ग्राम पंचायत के सचिव जांच दल के सामने नहीं आया. उनकी मांग थी कि ग्राम पंचायत हिरोली के नाम से एक फर्जी ग्राम सभा हुई थी, जिसमे ग्रामीणों ने NMDC को बैलाडीला में मौजूद 13 नंबर के लौह खदान को लौह उत्खनन के लिए सहमति दे दी, जो कि पूरी तरीके से फर्जी है.

बैठक में सीपीआई नेता मनीष कुंजाम भी रहे मौजूद

इस खदान को बाद में कंपनी ने अडानी को सौंप दिया था. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी दूसरे दिन जांच करने की बात कहकर हिरोली से निकल गए. वहीं ग्रामीणों की इस बैठक में आदिवासी महासभा के अध्यक्ष और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम भी पहुंचे हुए थे.

Intro:दंतेवाड़ा। 7 जून से 13 जून तक 10 हजार से अधिक आदिवासी किरंदुल NMDC चेक पोस्ट में अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे थे । ग्रामीणों के विरोध के बाद शासन ने मामले की जांच का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था । उसी जांच के सिलसिले में आज प्रशासन की टीम हिरोली ग्राम पहुची थी । किन्तु जांच के मुख्य कड़ी ग्राम पंचायत के सचिव जांच दल के सामने नही आया । Body:उनकी मांग थी कि ग्राम पंचायत हिरोली के नाम से एक फर्जी ग्राम सभा हुई थी ,जिसमे ग्रामीणों ने NMDC को बैलाडीला में मौजूद 13 नंबर के लौह खदान को लौह उत्खनन के लिए सहमति दे दिए है ।जो कि पूरी तरीके से फर्जी है । इस खदान को बाद में NCL कंपनी ने अडानी को सौप दिया था ।Conclusion:जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया । जिसके बाद प्रशासन ने अन्य दिन जांच करने की बात कहकर हिरोली से निकल गए । वहीं ग्रामीणों के इस बैठक में आदिवासी महासभा के अध्यक्ष व सीपीआई नेता मनीष कुंजाम भी पहुंचे हुए थे ।

बाईट 1- मनीष कुंजाम , सीपीआई नेता
बाईट2- जांच अधिकारी
Last Updated : Jun 25, 2019, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.