दंतेवाड़ा: जिले के कुंआकोंडा ब्लॉक के पालनार में गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने पर 108 की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी बीच महिला की हालत और खराब होने लगी. तब 108 की टीम ने महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई.
यह भी पढ़ें: कोंडागांव में स्वच्छ भारत मिशन को पलीता, 2 साल में निर्माण के बाद भी नहीं बन पाए 215 शौचालय
जानकारी के मुताबिक, जिले के फुलपाड़ गांव के सरपंच पारा की रहने वाली ऋतु ओयामी (21) को अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस 108 से संपर्क किया. एम्बुलेंस के कर्मचारी गर्भवती महिला को कुआकोंडा के अस्पताल लेकर गए, जहां महिला की सीरियस कंडीशन को देखते हुए उन्हें फौरन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया इस बीच जब एम्बुलेंस सातधार जंगल के पास पहुंची, तो महिला की तकलीफ और बढ़ गई. जिसके बाद उसकी डिलीवरी कराई गई.
अभी महिला और उसका नवजात बच्चा दोनों स्वस्थ है. दोनों की हालत अभी ठीक है