ETV Bharat / state

राज्यपाल का दंतेवाड़ा दौरा, मां दंतेश्वरी से की प्रदेश में खुशहाली की कामना - दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके दंतेवाड़ा दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और पुलिस लाइन में आत्मसमर्पित नक्सलियों से भी मुलाकात की.

राज्यपाल का दंतेवाड़ा दौरा
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 8:14 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके सोमवार को दंतेवाड़ा प्रवास पर रहीं. राज्यपाल ने दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

राज्यपाल का दंतेवाड़ा दौरा, मां दंतेश्वरी से की प्रदेश में खुशहाली की कामना

इसके बाद राज्यपाल जावंगा स्तिथ सक्षम विद्यालय में दिव्यांग बच्चों से मुलाकात कीं. जावंगा से निकलने के बाद उन्होंने कारली के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और पुलिस लाइन में आत्मसमर्पित नक्सलियों से भी मुलाकात की.

जमीन आसमान का फर्क..

दौरे के दौरान राज्यपाल ने कहा कि 'दंतेवाड़ा काफी बदल गया है. 18 साल पहले आई थी तब और अब में जमीन आसमान का फर्क है. जंगल में रहने वाले लोग 2 स्टार हो गए हैं'. उन्होंने कलेक्टर से यहां अपने लिए घर बनाए जाने का प्रस्ताव भी रखा.

पढ़ें :एक वारदात ने बदल दी कैदियों की जिंदगी, 'अंगूठाछाप' आते हैं और 'जेंटलमैन' बनकर जाते हैं

'नंदराज पर्वत आदिवासियों का है'

राज्यपाल सर्किट हाउस में सामाजिक संगठनों और प्रेस से मुखातिब हुईं. उन्होंने नंदराज पर्वत के मामले पर कहा कि 'नंदराज पर्वत आदिवासियों का है और उन्हीं का रहेगा. राज्यपाल को दंतेवाड़ा के किसानों ने जैविक खेती से तैयार उत्पाद भेंट किए.

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके सोमवार को दंतेवाड़ा प्रवास पर रहीं. राज्यपाल ने दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

राज्यपाल का दंतेवाड़ा दौरा, मां दंतेश्वरी से की प्रदेश में खुशहाली की कामना

इसके बाद राज्यपाल जावंगा स्तिथ सक्षम विद्यालय में दिव्यांग बच्चों से मुलाकात कीं. जावंगा से निकलने के बाद उन्होंने कारली के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और पुलिस लाइन में आत्मसमर्पित नक्सलियों से भी मुलाकात की.

जमीन आसमान का फर्क..

दौरे के दौरान राज्यपाल ने कहा कि 'दंतेवाड़ा काफी बदल गया है. 18 साल पहले आई थी तब और अब में जमीन आसमान का फर्क है. जंगल में रहने वाले लोग 2 स्टार हो गए हैं'. उन्होंने कलेक्टर से यहां अपने लिए घर बनाए जाने का प्रस्ताव भी रखा.

पढ़ें :एक वारदात ने बदल दी कैदियों की जिंदगी, 'अंगूठाछाप' आते हैं और 'जेंटलमैन' बनकर जाते हैं

'नंदराज पर्वत आदिवासियों का है'

राज्यपाल सर्किट हाउस में सामाजिक संगठनों और प्रेस से मुखातिब हुईं. उन्होंने नंदराज पर्वत के मामले पर कहा कि 'नंदराज पर्वत आदिवासियों का है और उन्हीं का रहेगा. राज्यपाल को दंतेवाड़ा के किसानों ने जैविक खेती से तैयार उत्पाद भेंट किए.

Intro:छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके आज दंतेवाड़ा प्रवास पर पहुची ।कारली हेलीपैड पर सुबह कलेक्टर, एस पी समेत आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया ।सर्किट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।राज्यपाल दंतेश्वरी मंदिर पहुच कर माता से छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की।
इसके बाद राज्यपाल जावंगा स्तिथ सक्षम विद्यालय में दिव्यांग बच्चो से रुबरु हुई।जावंगा से प्रस्थान कर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र कारली में बच्चो से मुलाकात कर कारली पुलिस लाइन में आत्मसमर्पित नक्सलियों से मुलाकात की। उनकी दिनचर्या देख खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जंगल मे रहने वाले 2 स्टार हो चुके है। कलक्टर से उनके लिए घर बनाये जाने का प्रस्ताव रखा है। दंतेवाड़ा वाकई में बदला है।18 साल पहले आई थी तब में अब में जमीन आसमा का फर्क है।
नानादराज पर बोली बिना ग्राम सभा के प्रस्ताव के कुछ नही होगा


Body:राज्यपाल सर्किट हाउस में दोपहर 3 बजे सामाजिक संगठनों एवं प्रेस से मुखातिब हुई। उन्होंने नंदराज पर्वत के मामले पर कहा की रोक लगा दी गई। बिना ग्राम सभा के कुछ नही हो सकता । नंदराज पर्वत आदिवासियों का है और उन्ही का रहेगा। वही एनएमडीसी की तारीफ की है। उन्होंने कहा सक्षम संस्था तो बहुत बेहतर है।
किसान बोला शराब पीते है बोतल फोड़ का खेत मे फेंकते है। इस पर उन्होंने तत्काल कलक्टर से संज्ञान लेने को कहा है। दंतेवाड़ा के किसानों ने अपना जैविक खेती से तैयार उत्पाद भी भेंट किये है।Conclusion:Vis
Byt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.