ETV Bharat / state

DRG के जवानों ने घेराबंदी कर नक्सली को धर-दबोचा

दंतेवाड़ा (Dantewada) में पुलिस (Police)द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर एक नक्सली (Naxalite) को गिरफ्तार (Arrested) किया गया.

naxalites arrested
नक्सली को धर-दबोचा
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 6:39 PM IST

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में पुलिस (Police) द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर एक नक्सली (Naxalite) को गिरफ्तार (Arrested) किया गया. बताया जा रहा है कि अरनपुर थाना (Aranpur police station) क्षेत्र से डीआरजी जिला पुलिस बल (DRG District Police Force) की संयुक्त टीम ने ग्राम नीलावाया गोरेपारा (Nilavaya Gorepara) के जंगल में सर्चिंग के लिए गई थी.

बुकिंग के बावजूद सीट की किल्लत, रातभर परेशान यात्री

पुलिस को देख भागने लगा आरोपी

तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस उसे घेराबंदी कर पकड़ कर अरनपुर थाना ले आई. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बंणडी कोर्राम बताया. इसके साथ ही उसने बताया कि वह ग्राम गोरेपारा का निवासी है.


कई मामले पहले से हैं दर्ज

आगे उसने बताया कि वो नक्सल संगठन से जुड़कर लंबे समय से नीलावाया पंचायत में जनताना सरकार सदस्य के तौर पर काम करता था. वहीं, थाना अरनपुर में पहले से ही उसके विरोध में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में पुलिस (Police) द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर एक नक्सली (Naxalite) को गिरफ्तार (Arrested) किया गया. बताया जा रहा है कि अरनपुर थाना (Aranpur police station) क्षेत्र से डीआरजी जिला पुलिस बल (DRG District Police Force) की संयुक्त टीम ने ग्राम नीलावाया गोरेपारा (Nilavaya Gorepara) के जंगल में सर्चिंग के लिए गई थी.

बुकिंग के बावजूद सीट की किल्लत, रातभर परेशान यात्री

पुलिस को देख भागने लगा आरोपी

तभी एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस उसे घेराबंदी कर पकड़ कर अरनपुर थाना ले आई. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बंणडी कोर्राम बताया. इसके साथ ही उसने बताया कि वह ग्राम गोरेपारा का निवासी है.


कई मामले पहले से हैं दर्ज

आगे उसने बताया कि वो नक्सल संगठन से जुड़कर लंबे समय से नीलावाया पंचायत में जनताना सरकार सदस्य के तौर पर काम करता था. वहीं, थाना अरनपुर में पहले से ही उसके विरोध में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.