दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने बाजी मारी है. अपने प्रतिद्वंदी ओजस्वी मंडावी को 11331 मतों से हराया है. इस जीत से कांग्रेस में खुशी की लहर है. बस्तर के सांसद व चुनाव प्रभारी दीपक बैज ने इस जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया है.
ETV भारत से खास बातचीत में सांसद दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से दंतेवाड़ा में चुनाव परिणाम सामने आए हैं, उनके लिए बेहद ही खुशी की बात है. दीपक ने कहा कि चूंकि बस्तर सांसद बनने के बाद पहली बार किसी विधानसभा के वे चुनाव प्रभारी बने थे और दंतेवाड़ा की जनता ने उन पर पूरा विश्वास जताया और यही वजह है कि देवती कर्मा ने 11331 मतों के अंतर से चुनाव जीत लिया है. दीपक बैज ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की पहली प्राथमिकता दंतेवाड़ा का विकास होगा, जिस तरह से 8 महीनों में सरकार ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं. निश्चिततौर पर दंतेवाड़ा की जनता को इस विकास का फायदा मिलेगा.
रमन के बयान पर किया पलटवार
इसके अलावा दीपक बैज ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन के बयान पर पलटवार किया. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव के नतीजे के लिए कांग्रेस पार्टी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. जिसका पलटवार करते हुए दीपक ने बैज ने भाजपा शासनकाल में 15 सालों तक सत्ता का सबसे ज्यादा दुरपयोग करने का आरोप लगाया है. बैज ने कहा कि भाजपा चुनाव नतीजे से बौखलाई हुई है, इसलिए कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग का आरोप लगा रही है जबकि भाजपा सरकार ने अपने सत्ता का सबसे दुरुपयोग किया है.
कांग्रेस जल्द घोषित करेगी चित्रकोट प्रत्याशी का नाम
बैज ने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में सहानुभूति को मुख्य मुद्दा बनाया था, लेकिन चुकी दोनों ही परिवार में शहादत हुई है. ऐसे में जनता ने दोनों ही परिवार को सहानुभूति वोट दिया, लेकिन सरकार के विकास कार्य के बल पर कांग्रेस ने यह चुनाव जीता है. वहीं चित्रकोट उपचुनाव को लेकर दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से पूरी कांग्रेस ने दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में अपनी ताकत झोंकी थी, उसी जोश के साथ चित्रकोट उपचुनाव में भी कांग्रेस लड़ेगी और चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी चित्रकोट प्रत्याशी का नाम घोषित करेगी.