दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दिया. शासकीयकरण, पदोन्नति और क्रमोन्नति की मांग को लेकर ये धरना दिया गया. संघ ने तीन दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर 26 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.
![DANTEWDA chhattisgarh-panchayat-secretary-protested-agianst-state-goverment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-dnt-dantewada-lake-cg10031_21122020175601_2112f_1608553561_862.jpg)
26 दिसंबर से काम होगा बंद
सचिव संघ की कांसाबेल ब्लॉक अध्यक्ष हेमलता सिंह ने कहा कि पंचायत सचिवों की दो वर्ष की प्रवेक्षा अवधि के बाद उन्हें नियमितीकरण किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार तीन दिन में हमारी मांग पूरी नहीं करती है. तो पंचायत सचिव 26 दिसंबर से काम बंद कर देंगे. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाकर ग्राम पंचायत के सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे.
तीन चरण में ये आंदोलन होगा
- पूरे छत्तीसगढ़ में 11,000 पंचायत सचिव हैं. पूरे सचिव एक दिवसीय आंदोलन पर हैं.
- पंचायत सचिवों को अनुग्रह राशि केवल 25000 रुपये ही दिया जाता है. जबकि अन्य विभाग के कर्मचारियों को 50,000 रुपये अनुग्रह राशि दिया जाता है.
- पहले चरण में विधानसभा स्तरीय सभी विधायकों से निवेदन किया गया.
- दूसरे चरण में एक दिवसीय सांकेतिक धरना और रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया.
- मांगें पूरी नहीं होने पर 26 तारीख से अनिश्चितकालीन आंदोलन का एलान