दंतेवाड़ा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन दंतेश्वरी महिला कमांडो ने नक्सलियों के शहीदी स्मारक को ध्वस्त कर दिया. महिला दिवस पर सुबह से ही महिला कमांडो दंतेश्वरी फाइटर्स एक्शन में हैं. सर्चिंग पर निकली महिला कमांडो ने महिला नक्सली के स्मारक को तोड़ दिया. इस महिला नक्सली को करीब दो माह पहले मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराया था. इसके बाद नक्सलियों ने इसका स्मारक बनवा दिया था.
महिला नक्सली का स्मारक तोड़ा
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सुबह महिला कमांडो सर्चिंग पर निकली. दंतेश्वरी फाइटर और DRG की टीम जबेली गांव पहुंची. जहां महिला नक्सली का स्मारक लोहे के सब्बल से तोड़ दिया. महिलाएं अपना काम बखूबी निभाते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट कर रही है.
खतरनाक प्रशिक्षण लेकर नक्सलियों से लोहा ले रही 454 महिला कमांडो
28 दिसंबर को मुठभेड़ में मारी गई थी नक्सली
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 28 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली भीमे उर्फ आयते को मार गिराया था. उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम था. महिला नक्सली के मारे जाने के बाद नक्सलियों ने ग्रामीणों पर दबाव डालकर उसका अरनपुर क्षेत्र के जबेली गांव में स्मारक बनवा दिया. ग्रामीण पहले डर से चुप रहे. बाद में हिम्मत कर इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी.