ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा:CRPF जवानों ने ग्रामीणों को किया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक - Corona awareness in Naxalite area

CRPF के जवानों ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया है. इससे बचने के लिए जवानों ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

villagers aware of corona
जागरूकता से हारेगा कोरोना
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 6:33 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रशासन कोरोना वायरस के संंक्रमण को लेकर अलर्ट है. लगातार ग्रामीण इलाकों में लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिले के गीदम, जावंगा के पास स्थित 231 बटालियन के जवानों ने शनिवार को डीआईजी डीएन लाल के नेतृत्व में जागरूकता को लेकर आयोजन किया. जहां ग्रामीणों को इस जानलेवा वायरस के प्रति जागरूक किया गया. इससे बचाव के उपाए बताए गए हैं.

CRPF की पहल

बता दें की जवानों ने गांव के सरपंच और सचिव के माध्यम से गांव में सभी लोगों तक ये सूचना भी दिलवाई की कभी किसी को कोई भी आवश्यकता पड़े तो 231 बटालियन के जवान उनकी सेवा के लिए तत्पर हैं. लोग उनसे कभी भी मदद ले सकते हैं.

दवाई का छिड़काव और वितरण

जवानों ने आयोजन के दौरान पूरे गांव में दवाई का छिड़काव किया. ताकि कोरोना से बचाव हो सके, जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के डीआईजी, डी एन लाल ने बताया कि बटालियन ने ग्रामीणों को मास्क, साबुन और दैनिक उपयोग की चीजें बांटी है. इसके साथ ही सभी ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने और लगातार हाथों को धोने और हमेशा मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रशासन कोरोना वायरस के संंक्रमण को लेकर अलर्ट है. लगातार ग्रामीण इलाकों में लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. जिले के गीदम, जावंगा के पास स्थित 231 बटालियन के जवानों ने शनिवार को डीआईजी डीएन लाल के नेतृत्व में जागरूकता को लेकर आयोजन किया. जहां ग्रामीणों को इस जानलेवा वायरस के प्रति जागरूक किया गया. इससे बचाव के उपाए बताए गए हैं.

CRPF की पहल

बता दें की जवानों ने गांव के सरपंच और सचिव के माध्यम से गांव में सभी लोगों तक ये सूचना भी दिलवाई की कभी किसी को कोई भी आवश्यकता पड़े तो 231 बटालियन के जवान उनकी सेवा के लिए तत्पर हैं. लोग उनसे कभी भी मदद ले सकते हैं.

दवाई का छिड़काव और वितरण

जवानों ने आयोजन के दौरान पूरे गांव में दवाई का छिड़काव किया. ताकि कोरोना से बचाव हो सके, जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के डीआईजी, डी एन लाल ने बताया कि बटालियन ने ग्रामीणों को मास्क, साबुन और दैनिक उपयोग की चीजें बांटी है. इसके साथ ही सभी ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने और लगातार हाथों को धोने और हमेशा मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.