लौह नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले न्याय यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाई. उसके बाद मंच पर पहुंचे, जहां कांग्रेसियों ने उनका सम्मान किया.
सभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'आम आदमी जहां निवासरत है उसे वही पट्टा दिया जाएगा और एनएमडीसी भर्ती प्रक्रिया में एग्जाम अब बस्तर में ही होगा, हैदराबाद या नागपुर में नहीं होने देंगे'.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले अपने वादे को पूरा किया है. लोहंडीगुड़ा के किसानों की जमीन टाटा से वापस दिलवाई, किसानों का कर्ज माफ किया और अब बिजली बिल भी आधा करेंगे'.