दंतेवाड़ाः टूलकिट मामले में जिला मुख्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओंं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी थाने के बाहर प्रदर्शन किया.
इन्होंने किया धरना-प्रदर्शन
दंतेवाड़ा मंडल में दुर्गा प्रकाश चौहान, मुकेश शर्मा, खिरेंद्र ठाकुर, रामु नेताम, कुणाल ठाकुर, किरन्दुल मण्डल में आरसी नाहक, जयदीप माकन, सिंघासन गुप्ता मनोज छालीवाल, नज़मूल हक ने प्रदर्शन किया. बचेली मंडल में ओजश्वी मंडावी, पिंटू राम उइके, सतीश प्रेमचंदानी, सुमित सरकार, धनसिंह नाग ने प्रदर्शन किया और गीदम मंडल में नवीन विश्वकर्मा, राकेश कुशवाह, भरत देवांगन, श्याम ठाकुर, मनीष सुराना, बारसूर मण्डल, चारों ब्लाक के सभी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
रायपुर के सिविल लाइन थाने पहुंचे रमन सिंह
टूलकिट मामले में प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. सोमवार को इस मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह गिरफ्तारी देने सिविल लाइन थाना पहुंचे थे. उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत मौजूद रहे. सभी नेता बोलने की आजादी का सम्मान करो के बोर्ड हाथों में लिए सिविल लाइन थाने के बाहर कई घंटों तक धरने पर बैठे रहे.