ETV Bharat / state

दंतेवाड़ाः आदिवासी कार्यक्रम को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप - दंतेवाड़ा न्यूज

भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी कांग्रेस पर कोया कुटमा के प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले करसाड़ को प्रभावित करने का आरोप लगया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के कार्यक्रम को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस नेता सरपंचों को भ्रमण पर लेकर चले गए.

bjp leader accuses congress
बीजेपी नेता चैत राम अटामी
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 4:59 PM IST

दंतेवाड़ाः भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कांग्रेस नेता पर आदिवासी समाज के कार्यक्रम को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने कहा है कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले करसाड़ कार्यक्रम में कोई संरपंच उपस्थित नहीं है. साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस नेता सभी सरपंचों को भ्रमण पर लेकर चले गए हैं जबकि उन्हें पता था कि यहां आदिवासी समाज का कार्यक्रम हो रहा है. उन्होंने ने कहा कि जिला प्राशसन स्पष्ट करे कि किस योजना के तहत कांग्रेसी नेता ने सरपंचों को तीर्थ और भर्मण पर भेजा है.

भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी का कांग्रेस पर आरोप


14 साल से आयोजित होता आ रहा है करसाड़ कार्यक्रम
पिछले 14 वर्ष से जिले में कोया कुटमा परिवार का करसाड़ किसी एक विकास खंड में वृहद रूप से आयोजित होता आ रहा है. इस वर्ष भी आयोजन हर वर्ष की तरह 20 जनवरी को गीदम विकास खंड के घोटपल में होना सुनिश्चित है. जिसको प्रभावित करने के उद्देश्य से ही जिले के कांग्रेस प्रतिनिधि शासन-प्रशासन से मिलकर जिले के सरपंचों को किसान बताकर फर्जी तरीके से तीर्थ यात्रा के नाम पर भ्रमण पे ले गए हैं. कांग्रेस प्रतिनिधियों को यह बात अच्छे से पता है कि करसाड़ अति वृहद होता है. पंचायतों को कोया कुटमा परिवार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पंचायतों के सरपंचों को जिम्मेदारी सौंपी जाती है.

पढ़ें- सरकार में आने के बाद अपने वादे भूली कांग्रेस: सरोज पांडेय

कांग्रेस आयोजन को कर रही है प्रभावित

कांग्रेस राज्य स्तर से ही आदिवासियों के परम्पराओं और आयोजनों को प्रभावित करने का षड्यंत्र कर रही है. राजधानी में आदिवासी युवक के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट हो या आदिवासियों के परम्परागत आयोजनों को प्रभावित करने का मामला हो. वहीं बीजेपी शासन पहले राज्य के वृद्ध जनों के लिए तीर्थ यात्रा जैसी महती योजना चला रही थी जिसे कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में आते ही बंद करा दिया है. सरपंचों को किसान बताकर भ्रमण के नाम पर फर्जी तरीके से तीर्थ यात्रा पर ले जाने का कार्य किया जा रहा है.

दंतेवाड़ाः भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कांग्रेस नेता पर आदिवासी समाज के कार्यक्रम को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने कहा है कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले करसाड़ कार्यक्रम में कोई संरपंच उपस्थित नहीं है. साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस नेता सभी सरपंचों को भ्रमण पर लेकर चले गए हैं जबकि उन्हें पता था कि यहां आदिवासी समाज का कार्यक्रम हो रहा है. उन्होंने ने कहा कि जिला प्राशसन स्पष्ट करे कि किस योजना के तहत कांग्रेसी नेता ने सरपंचों को तीर्थ और भर्मण पर भेजा है.

भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी का कांग्रेस पर आरोप


14 साल से आयोजित होता आ रहा है करसाड़ कार्यक्रम
पिछले 14 वर्ष से जिले में कोया कुटमा परिवार का करसाड़ किसी एक विकास खंड में वृहद रूप से आयोजित होता आ रहा है. इस वर्ष भी आयोजन हर वर्ष की तरह 20 जनवरी को गीदम विकास खंड के घोटपल में होना सुनिश्चित है. जिसको प्रभावित करने के उद्देश्य से ही जिले के कांग्रेस प्रतिनिधि शासन-प्रशासन से मिलकर जिले के सरपंचों को किसान बताकर फर्जी तरीके से तीर्थ यात्रा के नाम पर भ्रमण पे ले गए हैं. कांग्रेस प्रतिनिधियों को यह बात अच्छे से पता है कि करसाड़ अति वृहद होता है. पंचायतों को कोया कुटमा परिवार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पंचायतों के सरपंचों को जिम्मेदारी सौंपी जाती है.

पढ़ें- सरकार में आने के बाद अपने वादे भूली कांग्रेस: सरोज पांडेय

कांग्रेस आयोजन को कर रही है प्रभावित

कांग्रेस राज्य स्तर से ही आदिवासियों के परम्पराओं और आयोजनों को प्रभावित करने का षड्यंत्र कर रही है. राजधानी में आदिवासी युवक के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट हो या आदिवासियों के परम्परागत आयोजनों को प्रभावित करने का मामला हो. वहीं बीजेपी शासन पहले राज्य के वृद्ध जनों के लिए तीर्थ यात्रा जैसी महती योजना चला रही थी जिसे कांग्रेस की सरकार ने सत्ता में आते ही बंद करा दिया है. सरपंचों को किसान बताकर भ्रमण के नाम पर फर्जी तरीके से तीर्थ यात्रा पर ले जाने का कार्य किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.