दंतेवाड़ा : विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेताओं का 10 सितंबर के बाद से जिले में सभाओं का दौर शुरू होगा. अभी स्थानीय नेता ही बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी के पक्ष में प्रचार करेंगे.
बीजेपी संगठन राष्ट्रीय नेताओं की सभा कराने की कोशिश कर रही है. बीजेपी इस सीट को जीतने की हर कोशिश कर रही है और इसके लिए रणनीति बनाकर प्रचार किया जाएगा.
बीजेपी ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. दंतेवाड़ा में 4 सितंबर को नामांकन रैली के दौरान बीजेपी अपना शक्ति प्रदर्शन भी कर चुकी है.