ETV Bharat / state

नंदराज पर्वत को बेचने में BJP और कांग्रेस दोनों की बड़ी भूमिका: जोगी

दंतेवाड़ा में JCC (J) सुप्रीमो अजीत जोगी ने भाजपा और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कई मामलों पर कांग्रेस को घेरा है.

JCCJ सुप्रीमो अजित जोगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 6:32 PM IST

दंतेवाड़ा: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा आरोप लगाया है. जोगी ने कहा कि, 'भाजपा ने नंदराज पर्वत को बेचा और कांग्रेस ने उसे स्टेबलिश रखा. नंदराज को बेचने में दोनों ही दलों की बड़ी भूमिका है.'

जोगी की प्रेस कांफ्रेंस

मरवाही विधायक ने कहा कि, 'लाल पानी पर कोई ठोस रणनीति है. 50 साल में लोग बूढ़े हो रहे हैं. यही सरकार कहती थी कि जेल में बंद निर्दोषों को छुड़ाया जाएगा. अब इस पर चर्चा तक नहीं होती है. इस सरकार ने जनता से झूठे वादे किए.'

'हमारा प्रत्याशी पढ़ा-लिखा है'
अजीत जोगी ने कहा कि, 'अन्य दलों के प्रत्याशी को न तो गोंडी का और न ही हिंदी का ज्ञान है. हमारा प्रत्याशी पढ़ा-लिखा है. वह जानता है कि, बात दमदारी से कैसे रखी जाती है. बिना पढ़े-लिखे लोग विधानसभा में क्या बात रखेंगे.'

'भूपेश बघेल का रिश्तेदार है कलेक्टर, उपजाति भी एक'
JCC (J) सुप्रीमो ने कहा कि, 'दंतेवाड़ा कलेक्टर सरकार का रिश्तेदार है. कलेक्टर और भूपेश बघेल की उपजाति एक है. चुनाव आयोग या कानून का कोई मतलब नहीं है. कलेक्टर का दायित्व सिर्फ भूपेश बघेल के प्रति है. वे उन्हीं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.'

दंतेवाड़ा: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा आरोप लगाया है. जोगी ने कहा कि, 'भाजपा ने नंदराज पर्वत को बेचा और कांग्रेस ने उसे स्टेबलिश रखा. नंदराज को बेचने में दोनों ही दलों की बड़ी भूमिका है.'

जोगी की प्रेस कांफ्रेंस

मरवाही विधायक ने कहा कि, 'लाल पानी पर कोई ठोस रणनीति है. 50 साल में लोग बूढ़े हो रहे हैं. यही सरकार कहती थी कि जेल में बंद निर्दोषों को छुड़ाया जाएगा. अब इस पर चर्चा तक नहीं होती है. इस सरकार ने जनता से झूठे वादे किए.'

'हमारा प्रत्याशी पढ़ा-लिखा है'
अजीत जोगी ने कहा कि, 'अन्य दलों के प्रत्याशी को न तो गोंडी का और न ही हिंदी का ज्ञान है. हमारा प्रत्याशी पढ़ा-लिखा है. वह जानता है कि, बात दमदारी से कैसे रखी जाती है. बिना पढ़े-लिखे लोग विधानसभा में क्या बात रखेंगे.'

'भूपेश बघेल का रिश्तेदार है कलेक्टर, उपजाति भी एक'
JCC (J) सुप्रीमो ने कहा कि, 'दंतेवाड़ा कलेक्टर सरकार का रिश्तेदार है. कलेक्टर और भूपेश बघेल की उपजाति एक है. चुनाव आयोग या कानून का कोई मतलब नहीं है. कलेक्टर का दायित्व सिर्फ भूपेश बघेल के प्रति है. वे उन्हीं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.'

Intro:छत्तीसगढ़ को अडानी गढ़ बनाना भाजपा-कांग्रेस:जोगी
दंतेवाड़ा। छ ग जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा आरोप लगाया है। सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि भाजपा ने नंदराज पर्वत को बेचा और कांग्रेस ने उसे स्टेबलिश रखा। नंदराज को बेचने में दोनों ही दलों की बड़ी भूमिका है।
लाल पानी पर कोई ठोस रणनीति है। 50 साल में लोग बूढ़े हो रहे है। यही सरकार कहती थी कि जेल में बंद निर्दोषों को छुड़ाया जाएगा। अब इस पर चर्चा तक नही होती है। इस सरकार ने जनता से झूठे वायदे किए।




Body:हमारा प्रत्यशी पढ़ा-लिखा
अन्य दलों के प्रत्याशी को न तो गोंडी का ज्ञान न ही हिंदी का ज्ञान है। हमारा प्रत्याशी पढ़ा-लिखा है। वह जानता कि बात दमदारी से रख सकता है। बिना पढ़े लिखे लोग विधान सभा मे क्या बात रखेंगे
भूपेश बघेल का रिश्तेदार कलक्टर, उप जाति भी एक
कलक्टर सरकार रिश्तेदार है। कलक्टर और भूपेश बघेल की उप जाती भी एक है। चुनाव आयोग या कानून का कोई मतलब नही है। कलक्टर का दायत्व सिर्फ भूपेश बघेल के प्रति है। वे उन्ही का प्रतिनिधित्व कर रहे है। इस लिए कुछ कर रहे है।




Conclusion:vis
byt
Last Updated : Sep 17, 2019, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.