दंतेवाड़ा: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा आरोप लगाया है. जोगी ने कहा कि, 'भाजपा ने नंदराज पर्वत को बेचा और कांग्रेस ने उसे स्टेबलिश रखा. नंदराज को बेचने में दोनों ही दलों की बड़ी भूमिका है.'
मरवाही विधायक ने कहा कि, 'लाल पानी पर कोई ठोस रणनीति है. 50 साल में लोग बूढ़े हो रहे हैं. यही सरकार कहती थी कि जेल में बंद निर्दोषों को छुड़ाया जाएगा. अब इस पर चर्चा तक नहीं होती है. इस सरकार ने जनता से झूठे वादे किए.'
'हमारा प्रत्याशी पढ़ा-लिखा है'
अजीत जोगी ने कहा कि, 'अन्य दलों के प्रत्याशी को न तो गोंडी का और न ही हिंदी का ज्ञान है. हमारा प्रत्याशी पढ़ा-लिखा है. वह जानता है कि, बात दमदारी से कैसे रखी जाती है. बिना पढ़े-लिखे लोग विधानसभा में क्या बात रखेंगे.'
'भूपेश बघेल का रिश्तेदार है कलेक्टर, उपजाति भी एक'
JCC (J) सुप्रीमो ने कहा कि, 'दंतेवाड़ा कलेक्टर सरकार का रिश्तेदार है. कलेक्टर और भूपेश बघेल की उपजाति एक है. चुनाव आयोग या कानून का कोई मतलब नहीं है. कलेक्टर का दायित्व सिर्फ भूपेश बघेल के प्रति है. वे उन्हीं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.'