दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. एक इनामी समेत 5 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. डीव्हीसी सुरक्षा दमल का प्लाटून सेक्शन के डिप्टी कमांडर सोमडु वेट्टी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. वेट्टी पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है मोमडु बड़े नक्सलियों की सुरक्षा में तैनात था.
नक्सलियों ने सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार सिंह और एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष सरेंडर किया है. नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर नक्सली सड़क काटने, आईईडी प्लांट करने, नक्सलियों की मीटिंग के लिए ग्रामीणों को बुलाने का काम करते थे. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 56 इनामी समेत 208 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
पढ़ें-दंतेवाड़ा: लोन वर्राटू अभियान के तहत 5 इनामी समेत 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर
क्या है लोन वर्राटू अभियान ?
बस्तर में स्थानीय कैडर के नक्सलियों को सही रास्ते पर लाने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. इसके तहत दंतेवाड़ा में नक्सलियों के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. जिसका नाम लोन वर्राटू दिया गया है, जिसका अर्थ है घर वापस लौटें. इसके लिए पुलिस गांव-गांव में प्रचार करवा रही है. गांव-गांव में पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर भी दिए जा रहे हैं, ताकि समर्पण की इच्छा रखने वाले नक्सली सीधे उनसे संपर्क कर सकें. इस अभियान के तहत अब धीरे-धीरे पूरे दंतेवाड़ा जिले से स्थानीय कैडर के नक्सली इस अभियान के तहत पुलिस से संपर्क कर सरकार की मुख्य धारा में लौट रहे हैं.