दंतेवाड़ा : जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों का विवाह कराया गया. जोड़ों ने सात फेरे लेकर शादी के पवित्र बंधन में बंधे. इस समारोह में शामिल होने के लिए तेवाड़ा के चारों ब्लॉक से युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया था.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत वर-वधु को जनप्रतिनिधियों ने सामान बांटा. सामान में मोबाइल, घड़ी, कुकर, अन्य सामग्री भी बांटी गई. मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन कन्यादान किया गया. महिला बाल विकास ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 101 जोड़ों का विवाह कराया गया. वर-वधु के अकांउट में 1000 रुपये जमा किए गए. इसके आलावा 5 हजार रुपये विवाह कार्यक्रम में दिए गए. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह द्वारा गरीब परिवारों का विवाह कराया गया. उन्हें उनके जरूरत का सामान भी दिया गया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत गरीब-परिवारों का विवाह शासन-प्रशासन के खर्च पर कराया जाता है.
छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य
सामूहिक विवाह कराने के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या के विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक समस्या को दूर करना है. शादी में होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना और सादगीपूर्ण शादियों को बढ़ावा देना, सामूहिक विवाहों के आयोजन के जरिए मनोबल/आत्मसम्मान बढ़ाना, उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार और शादियों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना भी है.