ETV Bharat / state

मरवाही: युवती की मौत मामले में नया मोड़, अमित जोगी ने की ये मांग - JCCJ

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने हाथ पर काली पटटी बांधकर धरना प्रदर्शन किया.

अमित जोगी.
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 11:43 AM IST

बिलासपुर: मरवाही इलाके में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से मलेरिया-टाइफाइड के मरिजों की संख्या में हुए इजाफे और आदिवासी लड़की की बीमारी से मौत के मामले में जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने हाथ में काली पटटी बांधकर धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

न्यूज स्टोरी.

आंदोलन की दी चेतावनी

अमित ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी . आदिवासी विकासखंड मरवाही में इन दिनों मलेरिया और टाइफाइड के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है. आसपास के गांवों से मरीज इलाज के लिए मरवाही स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं. गनैया के रहने वाले मान सिंह की 16 साल की बेटी संतोषी का भी इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था. यहां 3 तीनों के इलाज के बाद डाक्टरों ने संतोषी के मलेरिया से पीड़ित होने की खबर परिजनों को दी. लगातार इलाज के बाद भी संतोषी की तबीयत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद संतोषी को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान संतोषी की मौत हो गई.

अस्पताल के सामने दिया धरना

सरकारी अस्पताल में मलेरिया और टाइफाइड के मरीज दिनों-दिन भर्ती हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इलाके में मलेरिया और टाइफाइड फैलने की बात न मानकर, गर्मी और लू को तबीयत खराब होने की वजह मान रहा है. इसके विरोध में JCC (J) नेता अमित जोगी और विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह सैकड़ों कार्यकताओं के साथ अस्पताल के सामने धरने पर बैठे.

10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग

कार्यकर्ताओं ने मृतका के परिजन को 10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की. वहीं अमित जोगी ने मरवाही इलाके से बॉटल में पानी भरकर अपने साथ ले जाकर मुख्यमंत्री के साथ मंत्रीमंडल के सदस्यों को भी पिलाने की बात कही. ताकि मरवाही इलाके में फैल रहें टाइफाइड का कारण सिस्टम को पता लग सके.

बिलासपुर: मरवाही इलाके में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से मलेरिया-टाइफाइड के मरिजों की संख्या में हुए इजाफे और आदिवासी लड़की की बीमारी से मौत के मामले में जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने हाथ में काली पटटी बांधकर धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

न्यूज स्टोरी.

आंदोलन की दी चेतावनी

अमित ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी . आदिवासी विकासखंड मरवाही में इन दिनों मलेरिया और टाइफाइड के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है. आसपास के गांवों से मरीज इलाज के लिए मरवाही स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं. गनैया के रहने वाले मान सिंह की 16 साल की बेटी संतोषी का भी इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था. यहां 3 तीनों के इलाज के बाद डाक्टरों ने संतोषी के मलेरिया से पीड़ित होने की खबर परिजनों को दी. लगातार इलाज के बाद भी संतोषी की तबीयत में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद संतोषी को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान संतोषी की मौत हो गई.

अस्पताल के सामने दिया धरना

सरकारी अस्पताल में मलेरिया और टाइफाइड के मरीज दिनों-दिन भर्ती हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इलाके में मलेरिया और टाइफाइड फैलने की बात न मानकर, गर्मी और लू को तबीयत खराब होने की वजह मान रहा है. इसके विरोध में JCC (J) नेता अमित जोगी और विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह सैकड़ों कार्यकताओं के साथ अस्पताल के सामने धरने पर बैठे.

10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग

कार्यकर्ताओं ने मृतका के परिजन को 10 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की. वहीं अमित जोगी ने मरवाही इलाके से बॉटल में पानी भरकर अपने साथ ले जाकर मुख्यमंत्री के साथ मंत्रीमंडल के सदस्यों को भी पिलाने की बात कही. ताकि मरवाही इलाके में फैल रहें टाइफाइड का कारण सिस्टम को पता लग सके.

Intro:CG_BLS_DHARNA_SCRIPT_0406_CGC10013

बिलासपुर मरवाही में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते मलेरिया-टाइफाइड के मरिजों की संख्या में इजाफा व 16 वर्षीय आदिवासी किषोरी की बीमारी से मौत के मामले में आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के प्रदेषाध्यक्ष अमित जोगी व लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने हाथ में काली पटटी बांध धरना प्रदर्षन किया और 10 सूत्रीय मांग के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौपा वहीं मांगें पूरी न होने पर अमित जोगी ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।

वीओं 1 - आदिवासी विकासखंड मरवाही में इन दिनों मलेरिया टाइफाइड के मरीजो की संख्या में दिनोंदिन ईजाफा हो रहा है आसपास के गांवों से मरीज इलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है। इसी क्रम में गनैया के रहने वाले मान सिंह के 16 वर्षीय किषोरी संतोषी को भी ईलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां 3 तीनों तक सरकारी अस्पताल में इलाज चला और डाक्टरों ने संतोषी के परिजनों को मलेरिया बतलाया साथ ही जल्द ही स्वस्थ हो जाने की बात कही लेकिन संतोषी की तबियत में सुधार नहीं हुआ बल्कि किषोरी की तबीयत गंभीर होने लगी जिसके बाद डाक्टरों ने संतोषी को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान आदिवासी किषोरी संतोषी की मौत हो गई ।

बाईट 1 - मान सिंह , मृत बच्ची के पिता , गनैया
बाईट 2 - सुषमा बाई , परिवार समेत इलाज के लिए भर्ती

वीओं 2 - सरकारी अस्पताल में मलेरिया टाइफाइड के मरीज दिनों दिन भर्ती हो रहे हैं पर प्रषासन सरकारी अस्पताल में भर्ती हुये मरीजों मलेरिया टाइफाइड न मानकर , तबीयत खराब होने की वजह लू लगने को मान रही है जिसके कारण एक आदिवासी किषोरी संतोषी की बीमारी के कारण मौत भी हो जाती है ऐसे लापरवाही और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के प्रदेषाध्यक्ष अमित जोगी , विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह सैकडों कार्यकताओं के साथ सरकारी अस्पताल के सामने धरना में बैठे और मरवाही स्वास्थ्य स्थिति को लेकर भूपेष सरकार पर जम कर हल्ला बोला वहीं मृतका के परिजन को 10 लाख रूप्ये मुआवजे दिये जाने की मांग। साथ ही अमित जोगी ने मरवाही इलाके के पानी को बाटल में अपने साथ ले जाकर मुख्यमंत्री के साथ मंत्रीमंडल के सदस्यों को पिलाने की बात कही ताकि मरवाही इलाके में फैल रहें टाइफाइड का कारण सरकारी नुमाइदें को मालूम हो सके। वहीं मरवाही के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अमित जोगी ने तीन दिन पहले प्रषासन के अस्पताल में जायजा लेने के बाद भी मामले में गंभीरता न दिखा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है ।


बाईट 3 - अमित जोगी , जेसीसी प्रदेषाध्यक्ष
बाईट 4 - टी डी मरकाम , तहसीलदार मरवाही
बाइट 5 - संजय अलंग , कलेक्टर बिलासपुर , तीन दिन पहले जायजा के दौरान दी गई बाईट

वीओ फाइलन - मरवाही इलाके में महामारी का रूप ले चुके मलेरिया व टाइफाइड के कारण एक बच्ची की मौत तो अधिकांष घरों में मलेरिया और टाइफाइड से मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुच रहें हैं इसके बावजूद प्रषासन मामले के कितना गंभीर बच्ची की मौत से अंदाजा लगा सकतें है।Body:CG_BLS_DHARNA_SCRIPT_0406_CGC10013Conclusion:CG_BLS_DHARNA_SCRIPT_0406_CGC10013
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.