बिलासपुर: मनरेगा योजना के तहत निर्माण कराए जाने वाली 8 पुलियों को जनपद में बैठे अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से मिलिभगत कर ठेकेदारों के माध्यम से निर्माण करा राषि का आहरण कर लिया गया, जबकि इन पुलियों का निर्माण ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार देते हुए कराया जाना था.
गुणवत्ताहीन हुआ पुल का निर्माण
पुलिया निर्माण कार्य में ठेकेदारों ने कमीशनखोरी के लालच में गुणवत्ताहीन कार्य करा कर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. इसके साथ ही अधिकारी अपने आपको पूरे मामले से अनजान बता रहें है, तो साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत पुलियों का निर्माण ग्रामीणों से न कराकर ठेकेदारो से कराये जाने की मामले को गंभीर बताते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है.
अधिकारी और कर्मचारियों पर आरोप
मामला पेंड्रा जनपद पंचायत का है जहां पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी पर स्थानीय ठेकेदारों के साथ मिलकर एक बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि इनकी ओर से पेंड्रा जनपद पंचायत के घाटबहरा ग्राम पंचायत में 6 लाख 12 हजार रुपयों की लागत से 8 पुलिया निर्माण कराया जाना था. शासन ने इनका निर्माण मनरेगा के तहत कराने के निर्देश जारी किए थे.
सहायक इंजीनियर को करनी थी मॉनिटरिंग
सरकार के आदेश के अनुसार सहायक( इंजीनियर) को मौके पर खड़े होकर अपने सामने पुल निर्माण करवाना था पर ठेकेदारों से मिलीभगत कर ये अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से दायित्वों से पल्ला झाड़ते हुए इतना स्तरहीन निर्माणकार्य कराया गया कि पुलिया की ढलाई गुणवत्ताहीन होने की वजह से महज हाथ लगने से ही उखड़ रही है.
पुल का कराया गया था निर्माण
ग्रामीणों की माने तो गांवों में बरसात में नदियों में पानी भर जाता है, जिसके कारण ग्रामीणों के लिए इन मार्गो में आवागमन बन्द हो जाता है. इसके साथ ही सरकार गांववालों की परेशानी को देखते हुए जरूरत के हिसाब से घाटबहरा पंचायत में 6 लाख 12 हजार की लागत से 8 पुलियों का निर्माण कराया गया. ताकी ग्रामीणों को मदद मिल सके लेकिन सरकारी नुमाइंदे ही अपनी जेब भरने के लिए इस हद तक गुजर गए कि उन्होंने काम की गुणवत्ता का भी ख्याल नहीं रखा.
8 पुलिया का होना था निर्माण
पेंड्रा जनपद के दूरस्थ इलाके घाटबहरा पंचायत जो कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां 2018-19 में मनरेगा के जरिए 8 पुलिया निर्माण होना था. मनरेगा का काम ठेकेदारों के माध्यम से कराया जाना प्रतिबंधित है.
ठेकेदारों को दिया गया काम
अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार को अंजाम दे दिया .8 पुलिया निर्माण हेतु कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत घाटबहरा को बनाया गया. सरपंच ने पुलिया का काम जनपद पंचायत के 3 ठेकेदारों को काम दे दिया, जिसे सरकार के नुमाइंदों ने भी कमीशन के चक्कर में मौन सहमति दे दी. इतना ही नहीं निर्माण में इतना घटिया मटेरियल का उपयोग हुआ कि पुलिया के ऊपर की ढलाई से हाथ रगड़ने में ही निकल गया.
पत्थर तोड़कर बनाया गया पुल
पुलिया के बेस में क्रेशर मेटल गिट्टी का उपयोग होना था, लेकिन तकनीकी सहायक के सामने वहीं से पत्थर तोड़ कर बेस में डाल कर ढलाई कर दी गई. छड़ और सीमेंट भी पर्यत मात्रा में नहीं डाला गया जिससे निर्माण के कुछ दिन बाद ही एक पुलिया धंसने लगी, जिसको लेकर आननफानन में तकनीकी सहायक सुधार कार्य भी कराया.
गुणवत्ताहीन काम कराने का आरोप
बडे पैमाने में हुए गुणवत्ताहीन कार्य और भ्रष्टाचार मामले में विभाग की ओर से भुगतान भी कर दिया गया. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि पेंड्रा जनपद पंचायत में आए दिन नए नए भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद अब इस मामले में क्या कार्रवाही होती है.