बिलासपुर: सीपत के परिवार ने 4 महीनों में अलग-अलग दुर्घटना में अपने परिवार के 3 सदस्य को खो दिया है. सोमवार को खम्हरीया गांव में DTH की छतरी सुधारते वक्त एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं 4 महीने पहले इसी परिवार के दो लोगों की गैस के रिसाव से मौत हो गई थी.
दरअसल सीपत थाना क्षेत्र के खम्हरिया निवासी नरेश कुमार आंनद अपने घर की आंगन में केबल तार सुधारने का काम कर रहा था. इस दौरान वो बिजली की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. नरेश का शव करीब 1 घंटे तक घर के आंगन में पड़ा रहा. आंनद के पिता जब आंगन में पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. युवक की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ में करंट लगने से मौत की घटना
- कवर्धा में नदी में नहाने गई मासूम की करंट लगने से मौत
- कोरबा में सुअर के लिए बिछाए जाल में करंट लगने से प्रवासी मजदूर की मौत
- बेमेतरा में ट्रांसफार्मर सुधारने पोल पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत
- बेमेतरा में दोस्त के घर घूमने गए नाबालिग की करेंट लगने से मौत
- कोरिया में करंट लगने से भालू की मौत
- सरगुजा में करंट लगने से किसान और मवेशी की मौत