ETV Bharat / state

कोरिया में कोयले की अवैध तस्करी, कोल माफिया कर रहा अवैध माइनिंग - SMUGGLING OF COAL IN KOREA

कोरिया में कोयले की अवैध तस्करी हो रही है. यहां बंद पड़े कोयला खदानों में कोल माफिया खनन कार्य करवा रहा है.

SECL CLOSED MINES
कोरिया के बंद कोयला खदानों में खनन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2025, 6:16 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 7:05 PM IST

कोरिया: कोरिया के बंद पड़े कोयला खदानों में धड़ल्ले से कोयले का खनन किया जा रहा है. यह सभी माइंस ओपन कास्ट माइंस है. जिसे भरा नहीं जा सका है. उसके बाद से इस इलाके में कोल माफिया कोयला खनन कर रहा है. खदान से निकाले गए कोयले की अवैध तस्करी हो रही है. कोरिया के पटना और चरचा इलाके में बंद पड़े कोयला खदान में कोल खनन का काम किया जा रहा है.

बंद कोयला खदानों में खनन: कोरिया जिले में बंद कोयला खदानों में खनन का खेल चल रहा है. सड़क किनारे ये खदान स्थित है. यहां कोल माफिया अपने गुर्गो और आदमियों के जरिए अवैध तरीके से खनन का काम करवा रहा है. उसके बाद कोयले का अवैध परिवहन भी किया जा रहा है. वन विभाग और खनिज विभाग भी इस मामले में अनजान है. कोरिया पुलिस अवैध कोयला खनन को और कोयले की चोरी रोकने की बात कह रही है.

कोरिया में कोयला माफिया के हौसले बुलंद (ETV BHARAT)

कोयला खनन में मासूम बच्चों का इस्तेमाल: इस तरह के अवैध कोयला खनन में नाबालिग बच्चों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. अवैध कोयला खनन के साथ साथ यह बाल श्रम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही इन बंद कोयला खदानों में जाना जान जोखिम में डालने के समान है. कभी भी इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता है. खदान धंसने की घटना हो सकती है या कोयले के गैस के कारण लोगों का दम घुट सकता है.

smuggling of coal in Korea
कोयले की तस्करी (ETV BHARAT)

कोरिया पुलिस ने क्या कहा ?: इस मसले पर कोरिया के एसपी रवि कुर्रे ने कहा कि दो दिन पहले ही मैं उस क्षेत्र का दौरा किया हूं. क्षेत्र के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है. लगातार उस क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति रहे किसी भी तरह से अवैध चोरी होने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. बीते एक सप्ताह में 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लगातार ये कार्रवाई जारी रहेगी

जो लोग जान जोखिम में डाल कर कोयले खदान में जाने वाली बात है. इसके लिए वन विभाग को पत्र लिखा गया है. वन क्षेत्र में जहां जहां अवैध खोल नुमा खदान बनी हुई है. उस क्षेत्र में कंटीली तार लगाई जाए-रवि कुर्रे, एसपी, कोरिया

कोरिया जिला प्रशासन इस तरह के कोयला खदान को लेकर अलर्ट है. वन विभाग और खनिज विभाग से भी इस संबंध में बातचीत का हवाला कोरिया एसपी ने दिया है. अब देखना होगा कि कब तक कोरिया में कोयले के अवैध खनन पर रोक लगती है.

कोरबा के कोयला खदान में मिट्टी धंसने से एक की मौत, दो घायल

कोरबा में सीबीआई की रेड, मजदूर नेता के घर चल रही जांच, मुआवजा वितरण में घोटाले का आरोप

कोयला खदान के लिए मलगांव अधिग्रहित किया, लेकिन मुआवजा नहीं मिला, कलेक्ट्रेट में छलका ग्रामीणों का दर्द

कोरिया: कोरिया के बंद पड़े कोयला खदानों में धड़ल्ले से कोयले का खनन किया जा रहा है. यह सभी माइंस ओपन कास्ट माइंस है. जिसे भरा नहीं जा सका है. उसके बाद से इस इलाके में कोल माफिया कोयला खनन कर रहा है. खदान से निकाले गए कोयले की अवैध तस्करी हो रही है. कोरिया के पटना और चरचा इलाके में बंद पड़े कोयला खदान में कोल खनन का काम किया जा रहा है.

बंद कोयला खदानों में खनन: कोरिया जिले में बंद कोयला खदानों में खनन का खेल चल रहा है. सड़क किनारे ये खदान स्थित है. यहां कोल माफिया अपने गुर्गो और आदमियों के जरिए अवैध तरीके से खनन का काम करवा रहा है. उसके बाद कोयले का अवैध परिवहन भी किया जा रहा है. वन विभाग और खनिज विभाग भी इस मामले में अनजान है. कोरिया पुलिस अवैध कोयला खनन को और कोयले की चोरी रोकने की बात कह रही है.

कोरिया में कोयला माफिया के हौसले बुलंद (ETV BHARAT)

कोयला खनन में मासूम बच्चों का इस्तेमाल: इस तरह के अवैध कोयला खनन में नाबालिग बच्चों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. अवैध कोयला खनन के साथ साथ यह बाल श्रम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही इन बंद कोयला खदानों में जाना जान जोखिम में डालने के समान है. कभी भी इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता है. खदान धंसने की घटना हो सकती है या कोयले के गैस के कारण लोगों का दम घुट सकता है.

smuggling of coal in Korea
कोयले की तस्करी (ETV BHARAT)

कोरिया पुलिस ने क्या कहा ?: इस मसले पर कोरिया के एसपी रवि कुर्रे ने कहा कि दो दिन पहले ही मैं उस क्षेत्र का दौरा किया हूं. क्षेत्र के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है. लगातार उस क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति रहे किसी भी तरह से अवैध चोरी होने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. बीते एक सप्ताह में 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लगातार ये कार्रवाई जारी रहेगी

जो लोग जान जोखिम में डाल कर कोयले खदान में जाने वाली बात है. इसके लिए वन विभाग को पत्र लिखा गया है. वन क्षेत्र में जहां जहां अवैध खोल नुमा खदान बनी हुई है. उस क्षेत्र में कंटीली तार लगाई जाए-रवि कुर्रे, एसपी, कोरिया

कोरिया जिला प्रशासन इस तरह के कोयला खदान को लेकर अलर्ट है. वन विभाग और खनिज विभाग से भी इस संबंध में बातचीत का हवाला कोरिया एसपी ने दिया है. अब देखना होगा कि कब तक कोरिया में कोयले के अवैध खनन पर रोक लगती है.

कोरबा के कोयला खदान में मिट्टी धंसने से एक की मौत, दो घायल

कोरबा में सीबीआई की रेड, मजदूर नेता के घर चल रही जांच, मुआवजा वितरण में घोटाले का आरोप

कोयला खदान के लिए मलगांव अधिग्रहित किया, लेकिन मुआवजा नहीं मिला, कलेक्ट्रेट में छलका ग्रामीणों का दर्द

Last Updated : Jan 19, 2025, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.