दुर्ग: दुर्ग के भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिव्यांग युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. इस केस में युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उसके बाद परिजनों के साथ लोगों ने युवक के शव को लेकर सुपेला थाने का घेराव किया. लोगों ने मुआवजे की मांग की है.
युवक के शव की हुई पहचान: सुपेला पुलिस ने युवक के शव की पहचान कर ली है. युवक का नाम इतवारी चतुर्वेदी है. वह भिलाई के कोसानगर का रहने वाला था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक आदतन शराबी था. उसके परिजनों ने यह भी बताया कि युवक 16 जनवरी से लापता था. 18 जनवरी को एक शख्स तालाब के किनारे शौच के लिए गया था. इस दौरान उसने इस युवक की लाश देखी और पुलिस को सूचना दी.
मृतक के कपड़े अस्त व्यस्त है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शौच के लिए गया होगा और शराब के नशे में होने से वह तालाब में फिसलकर गिर गया होगा. उसके बाद उसकी मौत हो गई होगी. यह हमारी शुरुआती तफ्तीश का हिस्सा है. आगे की जांच के बाद इसमें स्पष्ट कहा जा सकेगा- राजेश मिश्रा, सुपेला थाना प्रभारी
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप: परिजनों ने इस केस में पुलिस पर गलत बयानी का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि युवक ने कुछ दिन पहले दो जनवरी को ई रिक्शा खरीदा था. जो ई रिक्शा गायब है. इसलिए संदेह जताया जा रहा है कि कोई उसकी हत्या कर ई रिक्शा ले गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. लोगों ने शनिवार रात को सुपेला थाने का घेराव किया था. जिसे पुलिस ने हटा दिया.
इतवारी की एक विकलांग पत्नी और छोटे छोटे बच्चे हैं. उनपर जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है. इसलिए उसे मुआवजा दिया जाए- स्थानीय निवासी
जिस जगह से युवक की लाश बरामद हुई है वह आईआईटी भिलाई के नजदीक का इलाका है. पुलिस इस केस में जांच के बाद ही आगे कोई और खुलासा करने की बात कह रही है.