ETV Bharat / state

कोरबा नगर निगम में विपक्ष का नेता कौन, सभापति के लिए भी जोर आजमाइश - KORBA MUNICIPAL CORPORATION

कोरबा नगर निगम में अब नेता प्रतिपक्ष और सभापति के लिए जोर आजमाइश शुरु हो गई है.

Korba Municipal Corporation
कोरबा नगर निगम में विपक्ष का नेता कौन (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2025, 6:22 PM IST

कोरबा: ऊर्जाधानी में पिछले कुछ समय से बीजेपी अपने निर्णयों से सबको चौंका रही है. नगर निगम में मेयर का फैसला हो चुका है.अब निगम की सत्ता में कांग्रेस की तरफ से विपक्ष का नेता कौन होगा इस बात पर मंथन जारी है. वहीं निगम में सभापति की कुर्सी को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है. सभापति की रेस में अनुभवी के साथ युवा चेहरे मैदान में हैं. पार्टी अनुभवी को प्राथमिकता देती है या फिर युवाओं पर विश्वास जताती है, इसका खुलासा जल्द होगा.


45 पार्षद बीजेपी के चुनकर आए : भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर मेयर की चेयर पर तो कब्जा कर लिया, अब सभापति की कुर्सी हासिल करने की अंदरुनी जंग में कौन जीतेगा इसकी चर्चा है. कोरबा नगर निगम के 67 वार्डों में भाजपा के 45 पार्षद चुनकर आए हैं. इनमें से सभापति कौन बनेगा इसका फैसला फिलहाल नहीं हुआ है. इसके लिए पार्टी में मंथन जारी है.

रेस में कौन-कौन : सभापति की रेस में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के सगे भाई निर्विरोध पार्षद नरेंद्र देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी और बीते 5 साल निगम में भाजपा के विपक्ष के नेता रहे हितानंद के बीच प्रतिस्पर्धा है. भाजपा पार्षदों में छत्तीसगढ़ी सभापति की चर्चा है. दरअसल भाजपा की महापौर पूर्वांचल से ताल्लुक रखतीं हैं.ऐसे में साकेत की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण गद्दी, यानी सभापति का पद एक योग्य छत्तीसगढ़ी उम्मीदवार को सौंपकर जातिगत समीकरण को साधने की चर्चा है.

कोरबा नगर निगम में विपक्ष का नेता कौन (ETV BHARAT CHATTISGARH)

संगठन स्तर पर होगा सभापति का फैसला :हाल ही में चुनाव जीतकर पार्षद बने चंद्रलोक सिंह का कहना है कि सभापति का फैसला संगठन स्तर पर होगा.
संगठन जिसे यह जिम्मेदारी देगा, वह इस पद को संभालेगा. जो मिलनसार हो, सभी को साथ में लेकर चल सके. ऐसे व्यक्ति को ही सभापति बनाया जाएगा. हम बड़े अच्छे से नगर पालिक निगम की सत्ता को चलाएंगे.



11 पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा : नगर पालिका में इस बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी के 45 पार्षद जीते हैं. जबकि कांग्रेस और निर्दलीय 11–11 पार्षद ही जीत पाए हैं. कांग्रेस के ज्यादातर पार्षद हार गए हैं, लेकिन जो जीते हैं. उनमें से बालकों क्षेत्र के वरिष्ठ तीन से चार बार के पार्षद कृपाराम साहू, पांचवीं बार पार्षद बने मुकेश राठौर और महापौर के वार्ड में चुनाव जीतने वाले रवि चंदेल के नाम की चर्चा है. कांग्रेसियों की ओर से जो खबर आ रही है, उसके अनुसार इन तीनों में से ही किसी एक नाम पर सहमति बन सकती है. जो आने वाले पांच सालों तक बीजेपी शासित नगर पालिक निगम में विपक्ष के नेता की भूमिका में होगा.

डॉगी और किटी के गेटअप में अनोखा अवेयरनेस प्रोग्राम, पीटा इंडिया ने बताया कैसे कंट्रोल होंगे आवारा पशु

छत्तीसगढ़ में लगातार हार से कांग्रेस में हाहाकार, एक दूसरे पर नेता लगा रहे भीतरघात का आरोप

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भाजपा के गढ़ में कांग्रेस का परचम


कोरबा: ऊर्जाधानी में पिछले कुछ समय से बीजेपी अपने निर्णयों से सबको चौंका रही है. नगर निगम में मेयर का फैसला हो चुका है.अब निगम की सत्ता में कांग्रेस की तरफ से विपक्ष का नेता कौन होगा इस बात पर मंथन जारी है. वहीं निगम में सभापति की कुर्सी को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है. सभापति की रेस में अनुभवी के साथ युवा चेहरे मैदान में हैं. पार्टी अनुभवी को प्राथमिकता देती है या फिर युवाओं पर विश्वास जताती है, इसका खुलासा जल्द होगा.


45 पार्षद बीजेपी के चुनकर आए : भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर मेयर की चेयर पर तो कब्जा कर लिया, अब सभापति की कुर्सी हासिल करने की अंदरुनी जंग में कौन जीतेगा इसकी चर्चा है. कोरबा नगर निगम के 67 वार्डों में भाजपा के 45 पार्षद चुनकर आए हैं. इनमें से सभापति कौन बनेगा इसका फैसला फिलहाल नहीं हुआ है. इसके लिए पार्टी में मंथन जारी है.

रेस में कौन-कौन : सभापति की रेस में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के सगे भाई निर्विरोध पार्षद नरेंद्र देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी और बीते 5 साल निगम में भाजपा के विपक्ष के नेता रहे हितानंद के बीच प्रतिस्पर्धा है. भाजपा पार्षदों में छत्तीसगढ़ी सभापति की चर्चा है. दरअसल भाजपा की महापौर पूर्वांचल से ताल्लुक रखतीं हैं.ऐसे में साकेत की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण गद्दी, यानी सभापति का पद एक योग्य छत्तीसगढ़ी उम्मीदवार को सौंपकर जातिगत समीकरण को साधने की चर्चा है.

कोरबा नगर निगम में विपक्ष का नेता कौन (ETV BHARAT CHATTISGARH)

संगठन स्तर पर होगा सभापति का फैसला :हाल ही में चुनाव जीतकर पार्षद बने चंद्रलोक सिंह का कहना है कि सभापति का फैसला संगठन स्तर पर होगा.
संगठन जिसे यह जिम्मेदारी देगा, वह इस पद को संभालेगा. जो मिलनसार हो, सभी को साथ में लेकर चल सके. ऐसे व्यक्ति को ही सभापति बनाया जाएगा. हम बड़े अच्छे से नगर पालिक निगम की सत्ता को चलाएंगे.



11 पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा : नगर पालिका में इस बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी के 45 पार्षद जीते हैं. जबकि कांग्रेस और निर्दलीय 11–11 पार्षद ही जीत पाए हैं. कांग्रेस के ज्यादातर पार्षद हार गए हैं, लेकिन जो जीते हैं. उनमें से बालकों क्षेत्र के वरिष्ठ तीन से चार बार के पार्षद कृपाराम साहू, पांचवीं बार पार्षद बने मुकेश राठौर और महापौर के वार्ड में चुनाव जीतने वाले रवि चंदेल के नाम की चर्चा है. कांग्रेसियों की ओर से जो खबर आ रही है, उसके अनुसार इन तीनों में से ही किसी एक नाम पर सहमति बन सकती है. जो आने वाले पांच सालों तक बीजेपी शासित नगर पालिक निगम में विपक्ष के नेता की भूमिका में होगा.

डॉगी और किटी के गेटअप में अनोखा अवेयरनेस प्रोग्राम, पीटा इंडिया ने बताया कैसे कंट्रोल होंगे आवारा पशु

छत्तीसगढ़ में लगातार हार से कांग्रेस में हाहाकार, एक दूसरे पर नेता लगा रहे भीतरघात का आरोप

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भाजपा के गढ़ में कांग्रेस का परचम


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.