बिलासपुर:जिले के उसलापुर में रहने वाली 26 वर्षीय युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ है. (Women dead body found in bilaspur). जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. युवती बिलासपुर नगर निगम में ठेकेदार के अंडर में सफाई कर्मचारी का काम करती थी. युवती का शव बरामद होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में युवती के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है
ये है पूरा मामला
उसलापुर में रहने वाली 26 साल की युवती दुर्गा नेताम की लाश उसके घर के सामने मिलने से परिवार में दहशत का माहौल है. युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया है. युवती घूमने-फिरने की शौकीन थी और शराब भी पीया करती थी. हमेशा की तरह दुर्गा रविवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली. देर रात तक जब वो घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसे फोन लगाया. लेकिन दुर्गा ने फोन नहीं उठाया. दूसरे दिन दुर्गा का शव उसके घर के बाहर पाया गया.
यह भी पढ़ेंः रायपुर के मैग्नेटो मॉल में भारतीय मानक ब्यूरो का छापा, खिलौने के दुकान पर कार्रवाई
परिजनों ने एएसपी से लगाई गुहार
परिजनों ने संजीवनी 108 को अस्पताल ले जाने के लिए बुलाया. तो 108 की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जिसमें युवती के मौत की पुष्टि कर दी गई. फिर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले में पुलिस ने बताया कि दुर्गा के शरीर में किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है. पुलिस यह भी मान रही है कि दुर्गा का बलात्कार नहीं हुआ है. पुलिस को संदेह है कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से उसकी मौत हुई है. हालांकि परिजनों और स्थानीय लोगों ने बुधवार को मामले को लेकर एसएसपी से मुलाकात कर हत्या की आशंका जाहिर की है.
एडिशनल एएसपी ने दिया जांच का भरोसा
इस मामले में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद ही स्थिति पता चल पाएगी.