बिलासपुर: सकरी के बटालियन रोड में रहने वाली देवकुमारी वैष्णव मजदूरी का काम करता है. उसका बेटा सालभर से जेल में बंद है. बेटे को जेल से रिहा कराने महिला ने मोहल्ले के बबलू डोम नाम के युवक से संपर्क किया. बबलू ने बेटे को जेल से रिहा करने में एक लाख रुपये खर्च आने की बात कही. बेटे को जेल से छुड़ाने आतुर मां ने अपनी जमा पूंजी और यहां वहां से 1 लाख रुपये जोड़े और युवक को दे दिए. Woman assault in bilaspur
रुपये लेने के बाद घुमाता रहा युवक: रुपये लेने के बाद युवक बबलू, महिला को घुमाता रहा. महिला जब भी बेटे के जेल से रिहा होने की बात उससे पूछती वो उसे बातों में उलझाकर घुमाता रहता. इसी तरह साल बीत गया.
Sarangarh News स्कूल में बच्ची को छेड़ने के बाद ग्रामीणों ने हेडमास्टर को कमरे में किया बंद
महिला और बेटे के साथ मारपीट: थक हारकर महिला अपने दूसरे बेटे के साथ रविवार को आरोपी युवक के घर पहुंची और दिए हुए रुपये वापस मांगने लगी. जिसके बाद आरोपी युवक ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट होते देख महिला के बेटे ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीट दिया. आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.
आरोपी फरार: झगड़े के बाद घायल महिला सकरी थाने पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद से मारपीट करने वाला झांसेबाज युवक फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.