ETV Bharat / state

बिलासपुर: शौचालय की प्रोत्साहन राशि के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार - तखतपुर में शौचालय निर्माण

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है. ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Villagers handing over memo
ज्ञापन सौंपते ग्रामीण
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 11:10 AM IST

बिलासपुर: तखतपुर के ग्राम पंचायत मोछ के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है. हितग्राहियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय में राशि की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है और इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Villagers handing over memo
ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

पढ़ें- बिलासपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है. मोछ गांव के कई ग्रामीणों को अब तक इस राशि का भुगतान नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि पैसों की मांग करने जा रहे हितग्राहियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राशि का भुगतान किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 2015-16 से 2019-20 तक गांव के लोगों ने सरपंच और सचिव के कहने पर अपना निजी शौचालय बनवाया है. इनमें से 525 हितग्राहियों की प्रोत्साहन राशि का भुगतान आज तक नहीं हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने उपयोगिता प्रमाण पत्र लेकर राशि का आहरण कर लिया है.

आंदोलन की दी चेतावनी

लोगों का आरोप है कि हितग्राही जब प्रोत्साहन राशि की मांग करने सरपंच और सचिव के पास जाते हैं, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. कहा जाता है कि जहां शिकायत करनी है कर दो, लेकिन पैसा नहीं मिलेगा. इस बात की शिकायत कई बार की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. भुगतान के लिए दिए गए आवेदन पर जांच के नाम पर बस खानापूर्ति कर दी गई, हितग्राहियों का पक्ष सुना ही नहीं गया. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय में शिकायत करते हुए 10 दिन के अंदर भुगतान नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बिलासपुर: तखतपुर के ग्राम पंचायत मोछ के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है. हितग्राहियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय में राशि की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है और इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Villagers handing over memo
ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

पढ़ें- बिलासपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है. मोछ गांव के कई ग्रामीणों को अब तक इस राशि का भुगतान नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि पैसों की मांग करने जा रहे हितग्राहियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राशि का भुगतान किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 2015-16 से 2019-20 तक गांव के लोगों ने सरपंच और सचिव के कहने पर अपना निजी शौचालय बनवाया है. इनमें से 525 हितग्राहियों की प्रोत्साहन राशि का भुगतान आज तक नहीं हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने उपयोगिता प्रमाण पत्र लेकर राशि का आहरण कर लिया है.

आंदोलन की दी चेतावनी

लोगों का आरोप है कि हितग्राही जब प्रोत्साहन राशि की मांग करने सरपंच और सचिव के पास जाते हैं, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. कहा जाता है कि जहां शिकायत करनी है कर दो, लेकिन पैसा नहीं मिलेगा. इस बात की शिकायत कई बार की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. भुगतान के लिए दिए गए आवेदन पर जांच के नाम पर बस खानापूर्ति कर दी गई, हितग्राहियों का पक्ष सुना ही नहीं गया. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय में शिकायत करते हुए 10 दिन के अंदर भुगतान नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.