अभनपुर: अभनपुर तहसील के गोतियारडीह ग्राम पंचायत में गांव के विकास के लिए मदों से आए लाखों रुपए में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.
राशि तो मिली पर काम नहीं हुआ
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और स्वच्छता योजनाओं के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच को राशि देती है, जिनकी देख-रेख में काम पूरा होना है. लेकिन गोतियारडीह में तो उल्टा ही हो रहा है. सरकार ने विकास कार्य के लिए राशि तो दे दी लेकिन इलाके में काम नहीं हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि महिला सरपंच सरोज यादव ने मद के लाखों रुपए का आहरण तो कर लिया पर काम नहीं करवाया. आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनपद कार्यालय में की है.
सरपंच पर ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है- ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि आवास, आंगनबाड़ी, स्कूल, पंचायत और शौचालय बनाने के लिए राशि मिल चुकी है लेकिन काम अब तक चालू नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने अभनपुर एसडीएम पर आरोप लगाया है कि जांच में सरपंच पर लाखों के भ्रष्टाचार का आरोप सही पाए जाने पर दो महीने से पेशी हो रही है. इसके अलावा और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.