ETV Bharat / state

बिलासपुर: कई दिनों के बाद जमकर खाइए सब्जी और सलाद, कम हुए दाम, यहां देखिए लिस्ट - बिलासपुर की शनिचरी बाजार

बिलासपुर में सब्जी के दाम घट गए हैं. आलू-प्याज के साथ-साथ हरी सब्जियां भी सस्ती मिल रही है. टमाटर भी 10 रुपए प्रति किलो मिल रहा है.

vegetable price reduced in bilaspur
लंबे वक्त बाद सस्ती हुई सब्जियां
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:31 PM IST

बिलासपुर: न्यायधानी के लोगों की थाली में स्वाद लौट रहा है. शहर में सब्जियों के दाम में गिरावट आई है. पिछले कुछ हफ्तों से आलू-प्याज समेत अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे. आम लोग महंगी सब्जियों से परेशान थे. दाम गिरने की वजह से अब राहत मिली है.

सब्जियां हुई सस्ती

कई दिनों से आलू-प्याज भी थाली में कम हो गया था. 50 से 60 रुपए किलो बिकने वाली प्याज 30 से 35 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रही है. आलू के दाम भी कम हो गए हैं. आलू 20 से 25 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रहा है. अन्य हरी सब्जियां भी काफी सस्ती मिलने लगी हैं. 40 रुपये तक मिलने वाला टमाटर अब 10 रुपए किलो में मिल रहा है.

Green vegetables become cheaper
हरी सब्जियां हुई सस्ती

पढ़ें: कृषि कानून लागू होने के बाद महंगी हो जाएंगी फल और सब्जियां: APMC

बिलासपुर के बाजार में सब्जियों के दाम

ETV भारत की टीम ने सब्जियों के मूल्य जानने के लिए शहर के शनिचरी स्थित सब्जी मार्केट पहुंची. सब्जियों के दाम में अचानक आई कमी के कारण कुछ दुकानदार नाराज दिखे. उनका कहना था कि अचानक से भाव गिरने की वजह से उन्हें फिलहाल बहुत कम मार्जिन पर सब्जियों को बेचना पड़ रहा है. वहीं खरीदार खुश नजर आए. एक नजर शनिचरी बाजार में मिलने वाली सब्जियों के दाम पर.

  • बैगन 15 रुपये प्रति किलो.
  • गोभी 20 रुपये प्रति किलो.
  • करेला 20 रुपये प्रति किलो.
  • टमाटर 10 रुपये प्रति किलो.
  • सेमी 35 से 40 रुपये प्रति किलो.
  • मूली 10 रुपये प्रति किलो.
  • मटर 25 रुपये प्रति किलो.
  • गाजर 15 से 20 रुपये प्रति किलो.

बिलासपुर: न्यायधानी के लोगों की थाली में स्वाद लौट रहा है. शहर में सब्जियों के दाम में गिरावट आई है. पिछले कुछ हफ्तों से आलू-प्याज समेत अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे. आम लोग महंगी सब्जियों से परेशान थे. दाम गिरने की वजह से अब राहत मिली है.

सब्जियां हुई सस्ती

कई दिनों से आलू-प्याज भी थाली में कम हो गया था. 50 से 60 रुपए किलो बिकने वाली प्याज 30 से 35 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रही है. आलू के दाम भी कम हो गए हैं. आलू 20 से 25 रुपए प्रति किलो के भाव से मिल रहा है. अन्य हरी सब्जियां भी काफी सस्ती मिलने लगी हैं. 40 रुपये तक मिलने वाला टमाटर अब 10 रुपए किलो में मिल रहा है.

Green vegetables become cheaper
हरी सब्जियां हुई सस्ती

पढ़ें: कृषि कानून लागू होने के बाद महंगी हो जाएंगी फल और सब्जियां: APMC

बिलासपुर के बाजार में सब्जियों के दाम

ETV भारत की टीम ने सब्जियों के मूल्य जानने के लिए शहर के शनिचरी स्थित सब्जी मार्केट पहुंची. सब्जियों के दाम में अचानक आई कमी के कारण कुछ दुकानदार नाराज दिखे. उनका कहना था कि अचानक से भाव गिरने की वजह से उन्हें फिलहाल बहुत कम मार्जिन पर सब्जियों को बेचना पड़ रहा है. वहीं खरीदार खुश नजर आए. एक नजर शनिचरी बाजार में मिलने वाली सब्जियों के दाम पर.

  • बैगन 15 रुपये प्रति किलो.
  • गोभी 20 रुपये प्रति किलो.
  • करेला 20 रुपये प्रति किलो.
  • टमाटर 10 रुपये प्रति किलो.
  • सेमी 35 से 40 रुपये प्रति किलो.
  • मूली 10 रुपये प्रति किलो.
  • मटर 25 रुपये प्रति किलो.
  • गाजर 15 से 20 रुपये प्रति किलो.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.