बिलासपुर: चकरभाठा शराब भट्टी के पास अज्ञात लोगों ने एक किन्नर पर हमला कर दिया. घटना में किन्नर हिना उर्फ हरप्रसाद के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. हमलावरों ने उसे मरा हुआ समझकर रेल पटरी पर फेंक दिया था. किसी ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल किन्नर को सिम्स में दाखिल कराया.
7 जनवरी को हुई इस घटना में पुलिस ने जांच में कोताही बरती तो किन्नर समुदाय के लोग चकरभाठा थाना पहुंच गए और मामले में जांच की मांग की. तब कहीं जाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. किन्नर समुदाय के लोगों का कहना है कि हमलावर नहीं पकड़े जाने की दशा में वह पुलिस के आला अफसरों से मामले की शिकायत करेंगे. फिलहाल चकरभाठा पुलिस सिम्स चौकी से मामले की डायरी का इंतजार कर रही है.