बिलासपुर: मस्तूरी क्षेत्र के एरमसाही गांव के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. नारगोडा निवासी रामायण श्रीवास अपने फैमिली के साथ पंडरिया जा रहे थे, तभी एरमसाही गांव के रोड बना रहे मशीन के चपेट में आ गए. इस दौरान बाइक में सवार मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई. साथ ही उनके बेटे प्रांशु श्रीवास को गंभीर चोंट आई है, जिसे मस्तूरी स्वास्थ केंद्र भेजा गया है. इस दौरान गुस्साये ग्रामीणों ने गाड़ी पर जमकर पथराव किया.
पढ़ें: कोरबा: बाइक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत
जयरामनगर से सीपत तक सड़क बनाई जा रही है, जिसमें ठेकेदार की लापरवाही के कारण 2 लोगों की मौत हो गई. कंस्ट्रक्शन के दौरान बिना नियम के पालन किए काम कराया जा रहा है. कार्य स्थल पर किसी प्रकार की कोई सूचना पटल नहीं लगाई गई है, जिसका खामयाजा आज दो लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
पढ़ें: छतरपुर: बारात में आई गाड़ी कुएं में गिरी, 6 की मौत
ग्रामीणों ने की ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
बता दें कि इससे पहले भी इस ठेकेदार पर गुणवत्ताहीन कार्य करने की शिकायतें हो चुकी है, लेकिन अधिकारियों की मिली भगत होने की वजह से कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार की लारवाही के कारण दो लोगों की जान गई है. इसका ग्रामीणों जमकर विरोध किया. साथ ही ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.