ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: तीन दिन से लापता दो लड़कियों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गौरेला थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता दो लड़कियों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को अब तक लड़कियों के खुदकुशी करने का कारण नहीं पता चला है.

Two girls committed suicide in Gorella
दो लड़कियों ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 11:35 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 12:23 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता दो लड़कियों की लाश मिली है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

तीन दिन पहले नाबालिग लड़की और एक युवती घर से निकली थीं. लेकिन वो दोनों वापस नहीं आईं. लड़कियों के नहीं मिलने पर परिजन ने पहले उन्हें आसपास और अपने रिश्तेदारों के घर खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद उन्होंने गौरेला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस को मिली थी दोनों लड़कियां

पुलिस ने बताया कि 4 अक्टूबर को कोटमी इलाके में डायल 112 की टीम को ये दोनों लड़कियां गांव से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर घूमती हुई मिली. जिसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की. लड़कियों ने बताया कि वे किस गांव की हैं. इस पर पुलिस ने दोनों लड़कियों को वापस उनके गांव पहुंचाया. गांव पहुंचते ही लड़कियां वहीं उतर गईं और घर चले जाने की बात कहकर वहां से निकल गईं. लेकिन दोनों लड़कियां अब तक घर नहीं पहुंची थी. अगले दिन सुबह दोनों लड़कियों की लाश पेड़ पर लटकती मिली.

फर्जीवाड़े का आरोपी बैंक मैनेजर रवि पटनायक गिरफ्तार, दो साल से था फरार

खुदकुशी का कारण अज्ञात

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब तक दोनों लड़कियों के खुदकुशी करने का कारण नहीं पता कर पाई है. पुलिसकर्मियों की मानें तो जांच में कुछ ऐसी बात सामने आई है, जिसमें संभावना जाहिर की जा रही है कि, दोनों एक दूसरे से अलग नहीं होना चाह रही थीं. लेकिन परिवारवालों को उन दोनों का साथ रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. फिलहाल पुलिस मामले में जांच के बाद ही आत्महत्या की सही वजह सामने आने की बात कर रही है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता दो लड़कियों की लाश मिली है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

तीन दिन पहले नाबालिग लड़की और एक युवती घर से निकली थीं. लेकिन वो दोनों वापस नहीं आईं. लड़कियों के नहीं मिलने पर परिजन ने पहले उन्हें आसपास और अपने रिश्तेदारों के घर खोजबीन की, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद उन्होंने गौरेला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस को मिली थी दोनों लड़कियां

पुलिस ने बताया कि 4 अक्टूबर को कोटमी इलाके में डायल 112 की टीम को ये दोनों लड़कियां गांव से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर घूमती हुई मिली. जिसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की. लड़कियों ने बताया कि वे किस गांव की हैं. इस पर पुलिस ने दोनों लड़कियों को वापस उनके गांव पहुंचाया. गांव पहुंचते ही लड़कियां वहीं उतर गईं और घर चले जाने की बात कहकर वहां से निकल गईं. लेकिन दोनों लड़कियां अब तक घर नहीं पहुंची थी. अगले दिन सुबह दोनों लड़कियों की लाश पेड़ पर लटकती मिली.

फर्जीवाड़े का आरोपी बैंक मैनेजर रवि पटनायक गिरफ्तार, दो साल से था फरार

खुदकुशी का कारण अज्ञात

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अब तक दोनों लड़कियों के खुदकुशी करने का कारण नहीं पता कर पाई है. पुलिसकर्मियों की मानें तो जांच में कुछ ऐसी बात सामने आई है, जिसमें संभावना जाहिर की जा रही है कि, दोनों एक दूसरे से अलग नहीं होना चाह रही थीं. लेकिन परिवारवालों को उन दोनों का साथ रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. फिलहाल पुलिस मामले में जांच के बाद ही आत्महत्या की सही वजह सामने आने की बात कर रही है.

Last Updated : Oct 7, 2020, 12:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.