बिलासपुर: लॉकडाउन के दौरान जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, तखतपुर थाना क्षेत्र के निगारबंद रोड स्थित शिव शंकर राइस मिल में चोरों ने नकदी सहित हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. इसके अलावा कृष्णा राइस मिल में भी चोर ने धावा बोलते हुए तीन हजार रुपए और आवश्यक दस्तावेज ले गए. दोनों मिल संचालकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. चोरों ने सोमवार की रात को नगर के दो राइस मिलों में चोरी की घटना से शहर में हड़कंप मच गया है.
पहली घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के निगारबंद रोड स्थित शिव शंकर राइस मिल की है. जहां चोरों ने मिल की टीन शेड की छत को उखाड़कर ऑफिस में दाखिल हुए और मिल में रखी तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. वहीं गुल्लक में रखे हुए 10 हजार रुपए सहित चार मोबाइल उड़ाकर ले गए. जब मिल संचालक विष्णु प्रसाद अग्रवाल सुबह जब राइस मिल पहुंचे, तो घटना की जानकारी लगी. जिसके बाद उन्होंने चोरी की घटना की जानकारी तखतपुर पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़े:कोंडागांव: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी कैमरे को तोड़ कर चोरी
दूसरा मामला भी तखतपुर थाना क्षेत्र के तहसील चौक का ही है, जहां कृष्णा राइस मिल के संचालक प्रहलाद अग्रवाल ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि बीती रात चोरों ने मिल का ताला तोड़कर तीन हजार रुपए सहित एसबीआई की चेकबुक और कुछ आवश्यक दस्तावेज ले गए. शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई. बताया जा रहा है कि चोर ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और नगदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गया.