ETV Bharat / state

पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे एकलव्य विद्यालय के टीकम, AI आधारित पूछा था सवाल - PARIKSHA PAR CHARCHA

कोरबा के पीएमश्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के आदिवासी छात्र टीकम का चयन प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए किया गया है.

PARIKSHA PAR CHARCHA 2025
परीक्षा पर चर्चा 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2025, 11:16 AM IST

Updated : Jan 14, 2025, 12:55 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पीएमश्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से एक आदिवासी छात्र का चयन प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है. यह विद्यालय छुरीकला में संचालित है, जहां सिर्फ आदिवासी बच्चों को ही दाखिला मिलता है. इस विद्यालय ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और उपलब्धियों से क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

17 लाख बच्चों में केवल 8 का चयन : एकलव्य विद्यालय के कक्षा 11वीं कक्षा में विज्ञान विषय के छात्र टीकम सिंह बिंझवार का चयन शिक्षा मंत्रालय के आयोजित वार्षिक कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2025 में भाग लेने के लिए किया गया है. वह 15 जनवरी 2025 को मुम्बई (महाराष्ट्र) में परीक्षा पर चर्चा 2025 के 8वें संस्करण में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से 17 लाख बच्चों ने अपना पंजीयन किया था. जिसमें से केवल 8 बच्चों का चयन हुआ है. इन 8 में एकलव्य का टीकम भी शामिल है.

टीकम परीक्षा पर चर्चा के लिए चयनित (ETV Bharat)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सवाल से चयन : छात्रटीकम सिंहं बिंझवार ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा 2025 में पंजीकरण करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा था कि भारत में आधुनिक प्रौद्यौगिकी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य डिजिटल तकनीक भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र को लेकर किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

अपने चयन के लिए मैं स्कूल के प्राचार्य और सभी शिक्षकों को श्रेय देना चाहूंगा, इस अवसर पर मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : टीकम सिंह बिंझवार, चयनित छात्र

पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात : इस उपलब्धि पर एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य डॉ. असद अहमद ने कहा राष्ट्रीय मंच पर भाग लेने का अवसर मिलना पूरे क्षेत्र के लिए एक गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र को प्रधानमंत्री से संवाद का अवसर मिलेगा, जिसमें वे परीक्षा की तैयारी, मानसिक स्वास्थ्य और कैरियर के मार्गदर्शन सहित तकनीकी से संबंधित सवाल पूछ सकेंगें.

छत्तीसगढ़ से 17 लाख विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था, जिसमें से आठ लोगों का चयन हुआ है. टीकम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा सवाल पूछा था. जिससे उनका चयन हुआ है. हम सभी के लिए यह बेहद गर्व की बात है : डॉ. असद अहमद, प्राचार्य, एकलव्य विद्यालय छुरीकला

इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीयन करना पड़ता है. पीएम से एक रचनात्मक सवाल पूछना होता, जो चयन का आधार बनता है. परीक्षा पर चर्चा का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है.

मकर संक्रांति आज, पोंगल और अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव की भी धूम
तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बॉलीवुड छॉलीवुड और भोजपुरी का लगेगा तड़का
छेरछेरा छेरछेरा, माई कोठी के धान ला हेर हेरा, धूमधाम से मनाया जा रहा छेरछेरा तिहार

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पीएमश्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से एक आदिवासी छात्र का चयन प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है. यह विद्यालय छुरीकला में संचालित है, जहां सिर्फ आदिवासी बच्चों को ही दाखिला मिलता है. इस विद्यालय ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और उपलब्धियों से क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

17 लाख बच्चों में केवल 8 का चयन : एकलव्य विद्यालय के कक्षा 11वीं कक्षा में विज्ञान विषय के छात्र टीकम सिंह बिंझवार का चयन शिक्षा मंत्रालय के आयोजित वार्षिक कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2025 में भाग लेने के लिए किया गया है. वह 15 जनवरी 2025 को मुम्बई (महाराष्ट्र) में परीक्षा पर चर्चा 2025 के 8वें संस्करण में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से 17 लाख बच्चों ने अपना पंजीयन किया था. जिसमें से केवल 8 बच्चों का चयन हुआ है. इन 8 में एकलव्य का टीकम भी शामिल है.

टीकम परीक्षा पर चर्चा के लिए चयनित (ETV Bharat)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सवाल से चयन : छात्रटीकम सिंहं बिंझवार ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा 2025 में पंजीकरण करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा था कि भारत में आधुनिक प्रौद्यौगिकी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य डिजिटल तकनीक भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र को लेकर किस प्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

अपने चयन के लिए मैं स्कूल के प्राचार्य और सभी शिक्षकों को श्रेय देना चाहूंगा, इस अवसर पर मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : टीकम सिंह बिंझवार, चयनित छात्र

पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात : इस उपलब्धि पर एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य डॉ. असद अहमद ने कहा राष्ट्रीय मंच पर भाग लेने का अवसर मिलना पूरे क्षेत्र के लिए एक गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र को प्रधानमंत्री से संवाद का अवसर मिलेगा, जिसमें वे परीक्षा की तैयारी, मानसिक स्वास्थ्य और कैरियर के मार्गदर्शन सहित तकनीकी से संबंधित सवाल पूछ सकेंगें.

छत्तीसगढ़ से 17 लाख विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था, जिसमें से आठ लोगों का चयन हुआ है. टीकम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा सवाल पूछा था. जिससे उनका चयन हुआ है. हम सभी के लिए यह बेहद गर्व की बात है : डॉ. असद अहमद, प्राचार्य, एकलव्य विद्यालय छुरीकला

इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीयन करना पड़ता है. पीएम से एक रचनात्मक सवाल पूछना होता, जो चयन का आधार बनता है. परीक्षा पर चर्चा का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है.

मकर संक्रांति आज, पोंगल और अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव की भी धूम
तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बॉलीवुड छॉलीवुड और भोजपुरी का लगेगा तड़का
छेरछेरा छेरछेरा, माई कोठी के धान ला हेर हेरा, धूमधाम से मनाया जा रहा छेरछेरा तिहार
Last Updated : Jan 14, 2025, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.