बिलासपुरः भारत आकर अवैध रूप से रहने वाले 10 बांग्लादेशी चोर गिरोह को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह ट्रेनों में घूमकर चोरी की घटना को अंजाम देने का काम करता था. पकड़े गए आरोपियों में 5 नाबालिग भी शामिल हैं.
अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस से 10 बंग्लादेशी गिरफ्तार
जानकारी देते हुए आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस से आरपीएफ की टीम ने चार पुरुष, 2 महिला और चार छोटे बच्चों को पकड़ा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (02833) में सफर कर रहे यात्री ने चोरी की शिकायत की थी. जिसके बाद इन्हें पकड़ा गया है.
बीजापुर में DKMS अध्यक्ष बोदाराम माड़वी गिरफ्तार
आरोपियों से 10 फोन, दो बंग्लादेशी सिम बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में जांच करने पहुंची टीम, यात्रा कर रहे यात्रियों से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान जांच में एस्कॉर्ट पार्टी को 12 मोबाइल, दो सिम बरामद किए है. साथ ही वेटिंग टिकट पर सफर कर रहे चार व्यक्ति से पूछताछ किया गया. इस दौरान यात्रियों ने अहमदाबाद से हावड़ा जाने की जानकारी दी. सभी को पूछताछ के लिए बिलासपुर लाया गया. लाए गए सभी यात्रियों ने बताया कि वह बांग्लादेश के रहने वाले हैं. बिना वैध कागजात के होने और 12 मोबाइल फोन बरामद होने के कारण उच्च अधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज कर की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी और फॉरेन एक्ट के तहत बिलासपुर जीआरपी ने कार्रवाई की है.
बिलासपुर जीआरपी ने की कार्रवाई
बिलासपुर जीआरपी पुलिस ने बताया कि आरोपी दो साल पहले बॉर्डर पार कर भारत आए थे. साथ ही बिना किसी वैध कागजात के भारत में रह रहे हैं. आरोपियों के पास से 12 मोबाइल, 2 बांग्लादेशी सिम कार्ड और 45 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है.