बिलासपुर: भूपेश सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने गांव के रोजगार सहायक, सरपंच और इंजीनियर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामले की शिकायत पेंड्रा रोड के SDM से की है. SDM ने इस संबंध में एक टीम बनाकर जांच शुरू करवा दी है.
ग्रामीणों ने की SDM से शिकायत
दरअसल, पूरा मामला मरवाही जनपद पंचायत के ग्राम सेखवा का है, जहां ग्राम सुराज योजना के तहत सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण के दौरान अनियमितताओं के कारण इसके विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. इसमें भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए गांव के रोजगार सहायक, सरपंच और इंजीनियर की मिलीभगत से मजदूरों की फर्जी हाजरी डाल लाखों रुपए की गबन की शिकायत की है.
ग्रामीणों का कहना है कि गौठान में काम करने के दौरान कुछ ही दिनों की हाजिरी एंट्री कराई जाती है और ज्यादातर दिनों की हाजिरी एंट्री ही नहीं की गई है. साथ ही कई मजदूर ऐसे भी हैं, जिनके नाम से गौठान निर्माण में कार्य करने की फर्जी जानकारी देकर लाखों रुपये की वित्तिय अनियमितता किया गया है.
पढ़े: VIDEO: ASI का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के निर्देश
शिकायत के बाद जांच करने तहसीलदार अपने टीम के साथ सेखवा पहुंचे और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए. मामले में तहसीलदार का कहना है कि ग्रामीणों ने तीन बिंदुओं पर शिकायत की ह, जिसमें मुख्य रूप से गौठान निर्माण पर फर्जी मस्टररोल भर राशि का आहरण किया गया है. इसकी जांच की जा रही है.