बिलासपुर: एक शिक्षक की ओर से नौकरी का झांसा देकर एक-दो नहीं बल्कि छह शादियां करने का मामला सामने आया है. वहीं बीबियों ने आरोपी शिक्षक पर प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं.
जिन युवतियों ने आरोपी शिक्षक शमशीर मंसूरी से शादी की है. उनका आरोप है कि शमशीर ने न सिर्फ उनकी पिटाई की बल्कि गर्भपात भी कराया.
5वीं बीवी ने किया खुलासा
5वीं बीवी की शिकायत पर शिक्षक की करतूत का खुलासा हुआ. हालांकि पेंड्रा थाने की कोर्ट की चौकी पुलिस ने मामले में मात्र प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. पीड़ित ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि अगर शिक्षक के खिलाफ अगर दोबारा शिकायत आती है तो, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
छह शादियां करने का आरोप
जहां एक ओर मुल्क की सरकार कानून बनाकर तीन तलाक को खत्म करने की कवायद में जुटी है, तो वहीं शिक्षक पर एक-दो नहीं बल्कि छह शादियां करने का आरोप है. पीड़ित युवती का कहना है कि महिलाओं को प्रताड़ित करने में आरोपी को खुशी मिलती है.
हर रोज करने लगा मुलाकात
पेंड्रा के कोटमी चौकी की रहने वाली महिला ने जब आपबीती सुनाई, तो पहली नजर में यकीन ही नहीं हुआ कि आज के युग में भी ऐसा हो सकता है. पीड़ित महिला की मानें, तो किराए के मकान की तलाश में एक दिन आरोपी उसके घर पहुंचा. बातचीत में शमशीर को पता लगा कि महिला अपने पति से अलग रहती है. बस फिर क्या था, शमशीर हर रोज महिला के घर आने लगा. कभी वो महिला से पासपोर्ट साइज फोटो मांगता, तो कभी उससे पूछता कि तुम्हें कितना पेंशन मिल रहा है, कहां काम करती हो.
नौकरी का दिया झांसा
युवक ने महिला का आधार और राशन कार्ड भी बनवा दिया और उससे उसकी पासपोर्ट साइज फोटो मांगकर बोला कि तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा, जिसमें तुम्हें 20 हजार रुपये महीने तनख्वाह मिलने लगेगी.
शारीरिक शोषण का आरोप
युवती ने तो पहले उसे सरकारी मुलाजिम समझा, जो लोगों के राशन कार्ड बनवाने का काम करता होगा पर युवक ने खुद को उसी के समाज का बताते हुए खुद के शिक्षाकर्मी होने की बात कही. आरोपी शिक्षक पीड़ित महिला को बहलाकर सरगुजा के भैयाथान विकासखंड के शिवप्रताप नगर ले गया, जहां उसने पीड़िता को करीब 10 दिन तक कमरे में बंद कर उसका शारीरिक शोषण किया.
बेटी को दी जान से मारने की धमकी
इस दौरान शमशीर ने महिला को लगातार यातनाएं और धमकी दी. यदि वो उससे अलग हुई तो वो उसकी बेटी को खत्म कर देगा. इसके साथ ही उसने महिला के लापता होने की शिकायत गोरेला थाना में दर्ज करा दी और तो और शातिर ने पीड़ित की बेटी को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ शोषण करता रहा.
डरा-धमकाकर दिलवाया बयान
युवती का आरोप है कि जब पुलिस ने तफ्तीश की आरोपी डराकर उससे यह बयान दिलवा दिया कि वो 'अपनी मर्जी से वहां आई है और उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है'. इसके बाद वो महिला को लेकर पेंड्रा के देवरीकला गया और वहां के मकान बनाकर उसके साथ रहने लगा. अभी कुछ दिन ही बीते थे कि महिला को पता चला कि युवक का असली नाम शमशीर मंसूरी है.
आधा दर्जन शादी के दस्तावेज मिले
इसके बाद पता लगा की शमशीर की एक और बीवी है, जो सूरजपुर में रहती है. इसके कुछ दिन बाद शमशीर ने अपना ट्रांसफर करा लिया. इस दौरान युवती को लेकर वो वापस शिवप्रसाद नगर चला गया, वहां युवती को उसके घर में शादी के कई दस्तावेज मिले, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. पीड़िता की मानें, तो शमशेर की आधा दर्जन शादियों के दस्तावेज उसने खुद देखे हैं.
छीनकर जला दिए दस्तावेज
जिनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी दूसरे विशेष धर्म लड़कियों को आरोपी ने झांसे में लेकर उनसे शादी की. पीड़िता को मिलाकर दो और शादियों के दस्तावेज उसके पास अभी भी मौजूद है. साथ ही पांच युवतियों की फोटो है पर उनके दस्तावेज नहीं हैं. पीड़ित का कहना है कि इन सभी दस्तावेजों छीनकर शमशेर ने जला दिए.
'दो बार कराया गर्भपात'
पीड़िता ने एक रस्सी भी दिखाई, उसके अनुसार इसी रस्सी से आरोपी उसे बांधकर मारा करता था. इस दौरान पिछले 2 सालों में युवती दो बार गर्भवती भी हुई. इस दौरार शमशेर ने पहली बार दवा देकर और दूसरी बार पेट पर लात मारकर गर्भपात करा दिया. लगातार गर्भपात कराने और दर्जनों शादियों के सबूत देखने के बाद युवती की शमशेर के साथ अनबन होने लगी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक दिन रात में शमशेर ने पीड़िता का सामान घर से बाहर फेंकते हुए उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की. इस दौरान युवती ने इसकी सूचना 112 हेल्पलाइन को दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर कोटनी चौकी के हवाले कर दिया.
कई समाज की युवतियों से की शादी
युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसे परिवार परामर्श केंद्र भेजने के बाद आरोपी से रिश्वत ली और मामले को रफा-दफा कर दिया. पीड़िता का कहना है कि उसके पास मौजूद दस्तावेज के अनुसार उसने कई अलग-अलग समाज की युवतियों से शादी की है.