ETV Bharat / state

शातिर शिक्षक ने रचाई आधा दर्जन शादियां, 5वीं बीवी ने खोला काला चिट्ठा

जिले के एक शिक्षक ने नौकरी का झांसा देकर छह शादियां रचाई है. वहीं बीवियों ने आरोपी शिक्षक पर आरोप भी लगाए है.

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 7:18 PM IST

पुलिस थाना

बिलासपुर: एक शिक्षक की ओर से नौकरी का झांसा देकर एक-दो नहीं बल्कि छह शादियां करने का मामला सामने आया है. वहीं बीबियों ने आरोपी शिक्षक पर प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं.

शातिर शिक्षक ने रचाई आधा दर्जन शादियां

जिन युवतियों ने आरोपी शिक्षक शमशीर मंसूरी से शादी की है. उनका आरोप है कि शमशीर ने न सिर्फ उनकी पिटाई की बल्कि गर्भपात भी कराया.

5वीं बीवी ने किया खुलासा
5वीं बीवी की शिकायत पर शिक्षक की करतूत का खुलासा हुआ. हालांकि पेंड्रा थाने की कोर्ट की चौकी पुलिस ने मामले में मात्र प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. पीड़ित ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि अगर शिक्षक के खिलाफ अगर दोबारा शिकायत आती है तो, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छह शादियां करने का आरोप
जहां एक ओर मुल्क की सरकार कानून बनाकर तीन तलाक को खत्म करने की कवायद में जुटी है, तो वहीं शिक्षक पर एक-दो नहीं बल्कि छह शादियां करने का आरोप है. पीड़ित युवती का कहना है कि महिलाओं को प्रताड़ित करने में आरोपी को खुशी मिलती है.

हर रोज करने लगा मुलाकात
पेंड्रा के कोटमी चौकी की रहने वाली महिला ने जब आपबीती सुनाई, तो पहली नजर में यकीन ही नहीं हुआ कि आज के युग में भी ऐसा हो सकता है. पीड़ित महिला की मानें, तो किराए के मकान की तलाश में एक दिन आरोपी उसके घर पहुंचा. बातचीत में शमशीर को पता लगा कि महिला अपने पति से अलग रहती है. बस फिर क्या था, शमशीर हर रोज महिला के घर आने लगा. कभी वो महिला से पासपोर्ट साइज फोटो मांगता, तो कभी उससे पूछता कि तुम्हें कितना पेंशन मिल रहा है, कहां काम करती हो.

नौकरी का दिया झांसा
युवक ने महिला का आधार और राशन कार्ड भी बनवा दिया और उससे उसकी पासपोर्ट साइज फोटो मांगकर बोला कि तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा, जिसमें तुम्हें 20 हजार रुपये महीने तनख्वाह मिलने लगेगी.

शारीरिक शोषण का आरोप
युवती ने तो पहले उसे सरकारी मुलाजिम समझा, जो लोगों के राशन कार्ड बनवाने का काम करता होगा पर युवक ने खुद को उसी के समाज का बताते हुए खुद के शिक्षाकर्मी होने की बात कही. आरोपी शिक्षक पीड़ित महिला को बहलाकर सरगुजा के भैयाथान विकासखंड के शिवप्रताप नगर ले गया, जहां उसने पीड़िता को करीब 10 दिन तक कमरे में बंद कर उसका शारीरिक शोषण किया.

बेटी को दी जान से मारने की धमकी
इस दौरान शमशीर ने महिला को लगातार यातनाएं और धमकी दी. यदि वो उससे अलग हुई तो वो उसकी बेटी को खत्म कर देगा. इसके साथ ही उसने महिला के लापता होने की शिकायत गोरेला थाना में दर्ज करा दी और तो और शातिर ने पीड़ित की बेटी को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ शोषण करता रहा.

डरा-धमकाकर दिलवाया बयान
युवती का आरोप है कि जब पुलिस ने तफ्तीश की आरोपी डराकर उससे यह बयान दिलवा दिया कि वो 'अपनी मर्जी से वहां आई है और उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है'. इसके बाद वो महिला को लेकर पेंड्रा के देवरीकला गया और वहां के मकान बनाकर उसके साथ रहने लगा. अभी कुछ दिन ही बीते थे कि महिला को पता चला कि युवक का असली नाम शमशीर मंसूरी है.

आधा दर्जन शादी के दस्तावेज मिले
इसके बाद पता लगा की शमशीर की एक और बीवी है, जो सूरजपुर में रहती है. इसके कुछ दिन बाद शमशीर ने अपना ट्रांसफर करा लिया. इस दौरान युवती को लेकर वो वापस शिवप्रसाद नगर चला गया, वहां युवती को उसके घर में शादी के कई दस्तावेज मिले, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. पीड़िता की मानें, तो शमशेर की आधा दर्जन शादियों के दस्तावेज उसने खुद देखे हैं.

छीनकर जला दिए दस्तावेज
जिनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी दूसरे विशेष धर्म लड़कियों को आरोपी ने झांसे में लेकर उनसे शादी की. पीड़िता को मिलाकर दो और शादियों के दस्तावेज उसके पास अभी भी मौजूद है. साथ ही पांच युवतियों की फोटो है पर उनके दस्तावेज नहीं हैं. पीड़ित का कहना है कि इन सभी दस्तावेजों छीनकर शमशेर ने जला दिए.

'दो बार कराया गर्भपात'
पीड़िता ने एक रस्सी भी दिखाई, उसके अनुसार इसी रस्सी से आरोपी उसे बांधकर मारा करता था. इस दौरान पिछले 2 सालों में युवती दो बार गर्भवती भी हुई. इस दौरार शमशेर ने पहली बार दवा देकर और दूसरी बार पेट पर लात मारकर गर्भपात करा दिया. लगातार गर्भपात कराने और दर्जनों शादियों के सबूत देखने के बाद युवती की शमशेर के साथ अनबन होने लगी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक दिन रात में शमशेर ने पीड़िता का सामान घर से बाहर फेंकते हुए उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की. इस दौरान युवती ने इसकी सूचना 112 हेल्पलाइन को दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर कोटनी चौकी के हवाले कर दिया.

कई समाज की युवतियों से की शादी
युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसे परिवार परामर्श केंद्र भेजने के बाद आरोपी से रिश्वत ली और मामले को रफा-दफा कर दिया. पीड़िता का कहना है कि उसके पास मौजूद दस्तावेज के अनुसार उसने कई अलग-अलग समाज की युवतियों से शादी की है.

बिलासपुर: एक शिक्षक की ओर से नौकरी का झांसा देकर एक-दो नहीं बल्कि छह शादियां करने का मामला सामने आया है. वहीं बीबियों ने आरोपी शिक्षक पर प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं.

शातिर शिक्षक ने रचाई आधा दर्जन शादियां

जिन युवतियों ने आरोपी शिक्षक शमशीर मंसूरी से शादी की है. उनका आरोप है कि शमशीर ने न सिर्फ उनकी पिटाई की बल्कि गर्भपात भी कराया.

5वीं बीवी ने किया खुलासा
5वीं बीवी की शिकायत पर शिक्षक की करतूत का खुलासा हुआ. हालांकि पेंड्रा थाने की कोर्ट की चौकी पुलिस ने मामले में मात्र प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. पीड़ित ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि अगर शिक्षक के खिलाफ अगर दोबारा शिकायत आती है तो, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छह शादियां करने का आरोप
जहां एक ओर मुल्क की सरकार कानून बनाकर तीन तलाक को खत्म करने की कवायद में जुटी है, तो वहीं शिक्षक पर एक-दो नहीं बल्कि छह शादियां करने का आरोप है. पीड़ित युवती का कहना है कि महिलाओं को प्रताड़ित करने में आरोपी को खुशी मिलती है.

हर रोज करने लगा मुलाकात
पेंड्रा के कोटमी चौकी की रहने वाली महिला ने जब आपबीती सुनाई, तो पहली नजर में यकीन ही नहीं हुआ कि आज के युग में भी ऐसा हो सकता है. पीड़ित महिला की मानें, तो किराए के मकान की तलाश में एक दिन आरोपी उसके घर पहुंचा. बातचीत में शमशीर को पता लगा कि महिला अपने पति से अलग रहती है. बस फिर क्या था, शमशीर हर रोज महिला के घर आने लगा. कभी वो महिला से पासपोर्ट साइज फोटो मांगता, तो कभी उससे पूछता कि तुम्हें कितना पेंशन मिल रहा है, कहां काम करती हो.

नौकरी का दिया झांसा
युवक ने महिला का आधार और राशन कार्ड भी बनवा दिया और उससे उसकी पासपोर्ट साइज फोटो मांगकर बोला कि तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा, जिसमें तुम्हें 20 हजार रुपये महीने तनख्वाह मिलने लगेगी.

शारीरिक शोषण का आरोप
युवती ने तो पहले उसे सरकारी मुलाजिम समझा, जो लोगों के राशन कार्ड बनवाने का काम करता होगा पर युवक ने खुद को उसी के समाज का बताते हुए खुद के शिक्षाकर्मी होने की बात कही. आरोपी शिक्षक पीड़ित महिला को बहलाकर सरगुजा के भैयाथान विकासखंड के शिवप्रताप नगर ले गया, जहां उसने पीड़िता को करीब 10 दिन तक कमरे में बंद कर उसका शारीरिक शोषण किया.

बेटी को दी जान से मारने की धमकी
इस दौरान शमशीर ने महिला को लगातार यातनाएं और धमकी दी. यदि वो उससे अलग हुई तो वो उसकी बेटी को खत्म कर देगा. इसके साथ ही उसने महिला के लापता होने की शिकायत गोरेला थाना में दर्ज करा दी और तो और शातिर ने पीड़ित की बेटी को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ शोषण करता रहा.

डरा-धमकाकर दिलवाया बयान
युवती का आरोप है कि जब पुलिस ने तफ्तीश की आरोपी डराकर उससे यह बयान दिलवा दिया कि वो 'अपनी मर्जी से वहां आई है और उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है'. इसके बाद वो महिला को लेकर पेंड्रा के देवरीकला गया और वहां के मकान बनाकर उसके साथ रहने लगा. अभी कुछ दिन ही बीते थे कि महिला को पता चला कि युवक का असली नाम शमशीर मंसूरी है.

आधा दर्जन शादी के दस्तावेज मिले
इसके बाद पता लगा की शमशीर की एक और बीवी है, जो सूरजपुर में रहती है. इसके कुछ दिन बाद शमशीर ने अपना ट्रांसफर करा लिया. इस दौरान युवती को लेकर वो वापस शिवप्रसाद नगर चला गया, वहां युवती को उसके घर में शादी के कई दस्तावेज मिले, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ. पीड़िता की मानें, तो शमशेर की आधा दर्जन शादियों के दस्तावेज उसने खुद देखे हैं.

छीनकर जला दिए दस्तावेज
जिनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी दूसरे विशेष धर्म लड़कियों को आरोपी ने झांसे में लेकर उनसे शादी की. पीड़िता को मिलाकर दो और शादियों के दस्तावेज उसके पास अभी भी मौजूद है. साथ ही पांच युवतियों की फोटो है पर उनके दस्तावेज नहीं हैं. पीड़ित का कहना है कि इन सभी दस्तावेजों छीनकर शमशेर ने जला दिए.

'दो बार कराया गर्भपात'
पीड़िता ने एक रस्सी भी दिखाई, उसके अनुसार इसी रस्सी से आरोपी उसे बांधकर मारा करता था. इस दौरान पिछले 2 सालों में युवती दो बार गर्भवती भी हुई. इस दौरार शमशेर ने पहली बार दवा देकर और दूसरी बार पेट पर लात मारकर गर्भपात करा दिया. लगातार गर्भपात कराने और दर्जनों शादियों के सबूत देखने के बाद युवती की शमशेर के साथ अनबन होने लगी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक दिन रात में शमशेर ने पीड़िता का सामान घर से बाहर फेंकते हुए उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की. इस दौरान युवती ने इसकी सूचना 112 हेल्पलाइन को दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर कोटनी चौकी के हवाले कर दिया.

कई समाज की युवतियों से की शादी
युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसे परिवार परामर्श केंद्र भेजने के बाद आरोपी से रिश्वत ली और मामले को रफा-दफा कर दिया. पीड़िता का कहना है कि उसके पास मौजूद दस्तावेज के अनुसार उसने कई अलग-अलग समाज की युवतियों से शादी की है.

Intro:cg_bls_dhokha_0707_CGC10013

बिलासपुर एक ऐसा शिक्षक शमशीर मंसूरी न ने एक नहीं दो नहीं पूरी 6 शादियां रचाई हैं इन शादियों में चार शादी आरोपी शिक्षक ने हिंदू युवतियों से की है और उन्हें इतनी प्रताड़ना दी यहां तक कि उन्हें मार मार कर उनका गर्भपात भी करा दिया यातना प्रताड़ना के बाद पांचवी बीबी की शिकायत पर शिक्षक के करतूत का खुलासा हुआ हालांकि पेंड्रा थाने की कोर्ट की चौकी पुलिस ने मामले में मात्र प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर मामले को चलता कर दिया वहीं पीड़िता ने पुलिसिया कार्यवाही पर भी सवालिया निशान उठाया है तो पुलिस ने दोबारा अगर शिकायत मिलती है तो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात कही है



Body:cg_bls_dhokha_0707_CGC10013

वी ओ 1 देश में जहां एक और तीन तलाक मामले में बहस चल रही है तो वहीं मुस्लिम शिक्षक एक नहीं दो नहीं पूरी 6 शादियां करता है भले ही मुस्लिम ला एक से अधिक विवाह को मान्यता देता हो परंतु हिंदू समाज में रहने वाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर अगर कोई मुस्लिम शादियां कर रहा है तो यह निश्चित ही यह उसकी घिनौनी सोच ही है जो लगातार एक नहीं कई महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है उसके पीछे उसकी मंशा क्या होगी यह तो पता नहीं परंतु पीड़िता की बात माने ऐसे हैवान पति जिसे महिलाओं को प्रताड़ना देने में खुशी मिलती हो उसे हैवान ही कहेंगे मामला पेंड्रा थाने के कोटमी चौकी के देवरी कला गांव में रहने वाली महिला ने जब आपबीती सुनाई तो एकबारगी यकीन ही नहीं हुआ कि आधुनिक समाज में भी ऐसा हो रहा है सुनीता बदला हुआ नाम की माने तो किराए के मकान की तलाश में 1 दिन शमशीर मंसूरी उसके घर पहुंचा था जहां उसे पता चला कि महिला अपने पति से अलग रहती है उसके बाद शमशीर लगभग हर रोज उसके घर पहुंच जाता था कभी पासपोर्ट साइज फोटो मांगता तो कभी उससे पूछता कि तुम्हें कितना पेंशन मिल रहा है कहां काम करती हो क्या कम आती हो युवक ने सुनीता का आधार कार्ड बनवाया साथ ही राशन कार्ड भी बनवा दिया और उससे उसकी पासपोर्ट साइज फोटो मांग कर कहा कि तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा जिससे ₹20000 महीने मिलने लगेंगे युवती ने तो पहले उसे सरकारी मुलाजिम समझा जो लोगों के राशन कार्ड बनवाने का काम करता होगा पर युवक ने खुद को उसी के समाज का यादव बताया और शिक्षाकर्मी होने की बात कहते हुए उसे एक दिन अपने साथ बहला-फुसलाकर सरगुजा के भैयाथान विकासखंड के शिव प्रताप नगर ले गया जहां आरोपी ने पीड़िता को अपने घर में बंद कर लिया और लगातार 10 दिनों तक रस्सियों से बांधकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा इस दौरान उसने युवती को लगातार यातनाएं और धमकी दी कि यदि मुझसे अलग हुई तो तेरी बेटी को खत्म कर दूंगा दूसरी तरफ चतुराई से युवती के गुमशुदा होने की शिकायत गोरेला थाने में भी दर्ज करा दी जब पुलिस तफ्तीश की तो युवती से चाकू की नोक पर बुलवा दिया कि मैं अपनी मर्जी से यहां आई हूं मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है बाद में उसे अपने साथ पेंड्रा की चौकी के देवरी कला लेकर आ गया जहां पहले किराए के मकान में रहता था बाद में उसने खुद की जमीन खरीदकर एक मकान बनाकर उसके साथ रहने लगा धीरे धीरे युवती को पता चला कि युवक शमशीर मंसूरी मुस्लिम समुदाय का है जो शिक्षाकर्मी है बाद में यह पता चला कि युवक की एक और बीवी है जो सूरजपुर में कहीं रहती है कुछ दिनों बाद शमशीर ने अपना स्थानांतरण करा लिया इस दौरान युवती को लेकर वापस शिवप्रसाद नगर गया वहां युवती को उसके घर में शादी के कई दस्तावेज मिले जिसके बाद विवाद शुरू हुआ पीड़िता की मानें तो उसने 50 औषधियों की है और उनमें से आधा दर्जन शादियों के दस्तावेज उसने खुद देखे हैं जिनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी हिंदू धर्म की लड़कियां को आरोपी ने झांसे में लेकर शादी किया है पीड़िता को मिला कर दो और शादियों के दस्तावेज उसके पास अभी भी मौजूद है साथ ही पांच युवतियों की फोटो है पर उनके दस्तावेज नहीं है क्योंकि उसने उससे सभी दस्तावेज छीनकर जला दिए पीड़िता ने एक रस्सी भी दिखाई उसके अनुसार इसी रस्सी से आरोपी उसे बांधकर मारा करता था इस दौरान पिछले 2 सालों में युवती दो बार गर्भवती भी हो गई जिसमें शमशेर ने उसे एक बार दवाई देकर तो दूसरे बार गर्भाशय को लाख से कुचलकर गर्भपात करा दिया लगातार गर्भपात कराने और दर्जनों शादियों के सबूत देखने के बाद युवती की शमशेर के साथ अनबन होने लगी एक दिन रात में आरोपी पीड़िता का सामान घर से बाहर फेंकते हुए शमशेर ने उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की इस दौरान युवती ने इसकी सूचना 112 को दी जिसके बाद 112 पुलिस ने उसे पकड़कर कोटनी चौकी के हवाले कर दिया जहां पुलिस ने उसे परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया युवती के अनुसार वहां से चौकी तक लगातार पुलिस वालों को रुपए देखकर उसने पूरा मामला रफा-दफा करा लिया पीड़िता की मां ने तो उसके पास मौजूद दस्तावेज के अनुसार उसने गौरेला के सार बहरा की एक गुप्ता यूपी से 25 2015 कोरिया की साहू समाज की युति से 8 7 2013 को जबकि पीड़ित सुनीता से 5-11-2018 को शादी का बंद किया जबकि एक और पत्नी देवरी कला में अब भी उसके घर में है वहीं पहली पत्नी अंबिकापुर में शिक्षाकर्मी है

बाइट सुनीता यादव बदला हुआ नाम पीड़ित महिला


Conclusion:cg_bls_dhokha_0707_CGC10013

वी ओ 2 आधा दर्जन से अधिक शादी किया यह युवक समसीर मंसूरी काफी शातिर है परिवार परामर्श केंद्र में विवाद होने के बाद शमशेर ने वहां सुनीता यादव से एक नौकरी में शपथ पत्र देते हुए अनुबंध कर लिया कि वह दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं और वह उसके भरण पोषण का खर्च उठाएगा इसके बाद उसे लेकर वापस कोटमी चौकी के देवरी कला गांव आ गया पर पुलिस में शिकायत के बाद से शमशीर सुनीता से पीछा छुड़ाने की कोशिश में जुट गया जिसके बाद एक रात में 12:00 बजे कुछ लोगों को बुलाकर उसका सामान बाहर फेंक कर उसे घर से निकालने लगा पर युवती ने इसकी शिकायत 112 को कर दी जिससे बाद 112 पुलिस ने उसे पकड़कर कोर्ट की चौकी पुलिस के हवाले कर दिया जहां पर पुलिस ने उस पर प्रतिबंधात्मक धारा 191 में कार्यवाही कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली अब जब पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि खबर मीडिया तक पहुंच चुकी है और शमशीर के आधा दर्जन से ज्यादा युवतियों से शादी होने के सबूत युवती के पास है तो पुलिस ने उस पर आगे शिकायत के बाद आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई करने की बात कह रही है

बाइट मदन पाटीले एस आई कोटमी चौकी

वी ओ फाइनल पेशे से शिक्षक और इतने घिनौने कृत्य करने वाले आरोपी पर पुलिस की मामूली प्रतिबंधात्मक कार्रवाई पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रही है विवाह करने वाला शमशीर में कई महिलाओं की जिंदगी बर्बाद की है यह लव जिहाद हो या ना हो यह तो जांच का विषय है पर इस आईपीसी की विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर कानूनी दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.