मामला गौरेला थानाक्षेत्र के भदौरा गांव का है. मृतिका की बहन ने बताया कि राम पनिका और मृतिका संतोषी के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था और बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. इसी बीच मृतिका की बहन राशन लेने के लिए राशन दुकान चली गई. वापस जब वो घर पहुंची तो उसने शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा. इसके बाद सावित्री ने इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी.
ग्रामीणों की शिकायत में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सावित्री ने बताया कि जब वो घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था और राम वहां पर मौजूद नहीं था.