ETV Bharat / state

VIDEO: कहीं बारिश का इंतजार तो कहीं जमकर बरसे बदरा - जंगल

पिछले कुछ दिनों से गर्मी और तपिश की मार से जंहा लोग काफी परेशान थे, वहीं गुरुवार शाम को हुई बारिश ने उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी.

कहीं बारिश का इंतजार तो कहीं जमकर बरसे बदरा
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 7:59 PM IST

बिलासपुर: जिले के तखतपुर इलाके में उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है, तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई है. तो वहीं बिलासपुर के लोग 41 डिग्री पारा पार होने से बेहाल हैं, लोगों को ठंडक भरी फुहारों का इंतजार है.

कहीं बारिश का इंतजार तो कहीं जमकर बरसे बदरा

बता दें कि कुछ दिनों से लोग गर्मी की मार से काफी परेशान थे. तखतपुर में आज आई बारिश से लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई है. पानी की बड़ी-बड़ी बूंदों से तपती हुई धूप में बारिश की वार से नगर सराबोर हो गया. साथ ही बारिश ने आस-पास के खेतों को लबालब कर दिया.

किसानों को बारिश का इंतजार
वहीं बिलासपुर के कई इलाकों के लोग अभी भी मानसून के आस में बैठे हैं. मौसम विभाग ने मानसून आने का जो पूर्वानुमान पहले 20 से 21 तारीख तक बताया था, लेकिन अब वो महीने के आखिरी तक बढ़ सकता है. किसानों में बारिश को लेकर आस है, समय में बारिश होगी तो फसल अच्छी होगी.

हरियाली के लिए जंगल को बचाना जरूरी
वहीं जानकार बताते हैं कि अगर इलाके में हमेशा अच्छी बारिश और हरियाली के लिए जंगल को बचाना जरूरी है. पेड़-पौधों को बचाना जरूरी है, साथ ही मौसम विज्ञानी पीके दास ने बताया कि बेहतर बारिश के लिए किसी भी अन्य कारकों को इंसान सीधे तौर पर प्रभावित नहीं कर सकता है, लेकिन एकमात्र मानव के हाथ में जो प्रमुख कारक है वो है वनों को बढ़ावा देना, जिससे हरियाली को बदहाली में जाने से बचा सकते हैं.

बिलासपुर: जिले के तखतपुर इलाके में उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है, तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई है. तो वहीं बिलासपुर के लोग 41 डिग्री पारा पार होने से बेहाल हैं, लोगों को ठंडक भरी फुहारों का इंतजार है.

कहीं बारिश का इंतजार तो कहीं जमकर बरसे बदरा

बता दें कि कुछ दिनों से लोग गर्मी की मार से काफी परेशान थे. तखतपुर में आज आई बारिश से लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई है. पानी की बड़ी-बड़ी बूंदों से तपती हुई धूप में बारिश की वार से नगर सराबोर हो गया. साथ ही बारिश ने आस-पास के खेतों को लबालब कर दिया.

किसानों को बारिश का इंतजार
वहीं बिलासपुर के कई इलाकों के लोग अभी भी मानसून के आस में बैठे हैं. मौसम विभाग ने मानसून आने का जो पूर्वानुमान पहले 20 से 21 तारीख तक बताया था, लेकिन अब वो महीने के आखिरी तक बढ़ सकता है. किसानों में बारिश को लेकर आस है, समय में बारिश होगी तो फसल अच्छी होगी.

हरियाली के लिए जंगल को बचाना जरूरी
वहीं जानकार बताते हैं कि अगर इलाके में हमेशा अच्छी बारिश और हरियाली के लिए जंगल को बचाना जरूरी है. पेड़-पौधों को बचाना जरूरी है, साथ ही मौसम विज्ञानी पीके दास ने बताया कि बेहतर बारिश के लिए किसी भी अन्य कारकों को इंसान सीधे तौर पर प्रभावित नहीं कर सकता है, लेकिन एकमात्र मानव के हाथ में जो प्रमुख कारक है वो है वनों को बढ़ावा देना, जिससे हरियाली को बदहाली में जाने से बचा सकते हैं.

Intro:nullBody:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र में जमकर हुई बारिश। गर्मी से मिली राहत तापमान में गिरावट हुई।
तखतपुर क्षेत्र में तेज धूप से राहत के लिए मौसम में बदलाव हुआ, तेज आँधी तूफान के साथ बारिश हुई।

जहाँ एक ओर मानसून के इंतज़ार में बैठे किसानों के लिए खुशी का माहौल बना हुआ है। बड़ी बूंद से हुआ तपती धूप पर हुआ वार दस मिनट में नगर हुआ सराबोर, नगर पालिका परिषद के वार्ड की कई परेशानियों को पानी की बूँद ने पोल खोला ।नगर के गली चौराहे में पानी की जमावट शुरू हो गया है।
काले घने बादल ने जमकर बरसा, तेज आँधी तूफान के साथ पानी की बूंदों ने लोगों को तपती धूप से राहत दिलाया, लगभग 1घटे की लगातार बारिश ने आसपास के खेतों को लबालब कर दिया। आदमी के साथ जानवरों ने पानी की बूंदों का लाभ उठाया तेज धूप से राहत मिलने पर भीगते दिखाई दिये।
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़। Conclusion:null
Last Updated : Jun 21, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.