बालोद: सांगली गांव में कल पति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है. एसडीओपी ने बताया कि पति और पत्नी के बीच रोज विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन पति ने चाय बनाने को कहा. इस बात को लेकर दोनों के बीच नोक झोंक शुरु हो गई. विवाद इतना बढ़ा का कि पति ने पत्नी की हत्या कुल्हाड़ी के वार से कर दी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.
हत्यारे पति को भेजा गया जेल: पुलिस ने बताया कि हमें गांववालों से खबर मिली की एक महिला को टंगिया मारकर जख्मी कर दिया गया है. घटना की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे. पूछताछ में पता चला कि महिला के पति ने उसपर जानलेवा हमला किया है. महिला को अस्पताल भिजवाया गया. डॉक्टर ने इलाज शुरु किया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक महिला की उम्र 35 साल थी. चाय बनाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी.
कुल्हाड़ी से किया था जानलेवा वार: एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि महिला को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे नहीं पता था कि हमला इतना घातक होगा और उसकी मौत हो जाएगी. घटना के वक्त महिला को बच्चों ने मां को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन किचन का दरवाजा बंद होने के चलते वो सफल नहीं हो सके.