बिलासपुर: शिर्डी के साईं बाबा के अलौकिक चमत्कार और उनके सर्व धर्म को लेकर दिए उपदेश से लोग अब साईं बाबा के भक्त होने लगे हैं. भक्तों की साईं बाबा में अटूट विश्वास है. और यही कारण है कि बिलासपुर शहर के साईं मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. यहां भक्त आकर साईं बाबा की उपासना करते हैं और उनकी सारी मनोकामना पूरी होती है. बिलासपुर शहर में इस साईं बाबा के मंदिर का निर्माण 2000 में हुआ था. तब से लेकर अब तक भक्त यहां हर गुरुवार आकर साईं बाबा के दर्शन करते हैं और उनकी उपासना करते हैं. यहां आने वाले भक्त साईं बाबा के चमत्कारों की कई कहानियां भी सुनाते हैं.
पूजा करने हुई संतान की प्राप्ति: बिलासपुर की रहने वाली बबीता कश्यप ने बताया कि मैं 20 साल से यहां मंदिर में आ रही हूं. शुरुआत में मेरे बच्चे नहीं थे. लेकिन साईं बाबा से मेरी मनोकामना इतनी जल्दी पूरी होने की मुझे उम्मीद नहीं थी." बबीता शुरुआत में जब आया करती थी तो साईं की पूजा कर अपने लिए संतान की मन्नत करती थी और साईं बाबा उनकी प्रार्थना से खुश होकर उन्हें संतान का सुख दिया. बबीता के अभी दो बच्चे है. बबीता का कहना है कि उन्हें संतान की प्राप्ति यही साई से मन्नत मांगने पर पूरी हुई है. साईं बाबा ने उसके मन की मुराद पूरी की और इसी लिए वह हर गुरुवार साईं बाबा दर्शन और पूजा करने के लिए यहां आती है.
नौकरी में साई की कृपा से मिला प्रमोशन: शहर के ही रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि "सालों से उनकी नौकरी थी, लेकिन उन्हें प्रमोशन नहीं मिल रहा था. जब किसी ने उन्हें बताया कि साईं बाबा के दर्शन करने और उनकी पूजा करने से उन्हें मन की शांति के साथ ही उनकी बिगड़े काम बन जायेंगे और उनकी मनोकामना पूरी होगी. तब संजय साईं बाबा की पूजा के लिए हर गुरुवार यहां आने लगे. साईं बाबा के दर्शन मात्र से ही उन्हें मन में सुकून तो मिलता रहा. साथ ही हर गुरुवार वहां पहुंचकर पूजा करते रहे और जल्द ही उन्हें उनकी नौकरी में प्रमोशन मिल गया. संजय साईं बाबा की लीला को अपरंपार बताते हुए साईं बाबा के प्रति उनकी आस्था और विश्वास ने उन्हें साईं बाबा का सच्चा भक्त बना दिया है."
साई बाबा के प्रति आस्था खिंच लाती है भक्तों को साई मंदिर: रूही बर्मन और बुजुर्ग रामगुलाम ने बताया कि "जरूरी नहीं कि कोई चमत्कार हो तभी भगवान के दर्शन करने या उनकी पूजा करने मंदिर आया जाता है. साईं बाबा सर्व धर्म को मानने वाले सूफी संत थे. ऐसे सूफी संत के दर्शन करने से हैं. मन में दबी इच्छा भी पूरी हो जाती है भक्तों ने बताया कि साईं बाबा हमेशा ही भक्तों का ध्यान रखते हैं और यही कारण है कि भक्त उनके दर्शन के लिए यहां आते.
हर गुरुवार होता है खिचड़ी का भंडारा: यहां भक्त हर गुरुवार साईं बाबा के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं. पूजा कर उन्हें अपनी मनोकामना बताते है. भक्त यहां खिचड़ी का भंडारा भी करते हैं. लगभग 300 लोगों के लिए हर गुरुवार खिचड़ी वितरण का आयोजन होता है. हर बार कोई न कोई भक्त बाबा के भक्तों को खिचड़ी खिलाने यहां पहुंचता है. हर गुरुवार भक्त बाबा का प्रसाद पाने और उनके दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. भक्तों को हमेशा बाबा पर आस्था रहेगा और बाबा भी उन्हें हमेशा तारते रहेंगे. बिलासपुर का साईं मंदिर दिन प्रतिदिन भक्तों की आस्था का केंद्र बनता जा रहा है.