बिलासपुर: निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन का पत्र की सीमा खत्म हो गई है. नामांकन के बाद अब जिला प्रशासन चुनाव तैयारियों को लेकर मुस्तैद हो चुका है. इसे लेकर थाने में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को बिल्हा हिर्री और चकरभाटा में थाना प्रभारियों ने बैठक ली. बैठक में प्रभारी ने समस्त पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया है.
ये है निर्देश-
- चुनाव में गोपनीयता और सुरक्षा को लेकर सजग रहें.
- थाना स्तर पर चल रही सुरक्षा व्यवस्था और मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखें.
- शांति भंग करने वाले तत्त्वों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.
दिए गए बिंदुओं पर निर्देश के बाद अब पुलिस कर्मी थाना क्षेत्र के मतदान केंद्र और मतगणना स्थल की विशेष बैठक में जुट गए हैं.
पढ़े:विधायक की पत्नी को टिकट दिए जाने पर बोले सिंहदेव, 'चुनाव लड़ने के लिए किसी को रोक नहीं'
बता दें कि 21 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव होने वाला है. इसके साथ ही आगामी जनवरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की भी होने की संभावना है. जिसे लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक ने सभी अधीनस्थ थाना प्रभारियों को चुनाव को लेकर अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.