बिलासपुर: अमित जोगी की गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने अमित जोगी की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया है. ऋचा ने कहा कि कहा कि- 'राजनीतिक साजिश और बदले की भावना के तहत अमित की गिरफ्तारी की गई है'.
उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में इन दिनों दहशत की राजनीति चल रही. बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें :बेटे की गिरफ्तारी पर भड़के जोगी, कहा- 'छग में कानून का नहीं भूपेश का जंगल राज है'
उन पर चुनाव के दौरान जन्म स्थान को लेकर गलत जानकारी और दस्तावेज में धोखाधड़ी करने का केस दर्ज था. मामले पर कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस ने अमित जोगी को मरवाही स्थित सदन से गिरफ्तार कर लिया है.