बिलासपुर: बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में युवती ने प्रेमी पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया है. युवती को प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी जीतू सिंह पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. rape case registered in Bilaspur
यह भी पढ़ें: भिलाई हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया मर्डर केस के फरार आरोपी गिरफ्तार
जानें पूरी घटना: बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली एक युवती का जीतू नाम के लड़के से 3 साल पहले पहचान हुई थी. दोनों में प्रेम संबंध था. आरोपी ने युवती को शादी का वादा कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया. इसके बाद लगातार आरोपी युवक पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण करता रहा. युवती द्वारा युवक को शादी करने की बात कही तो युवक जीतू ने शादी करने से इनकार करता रहा.
इस मामले में युवती ने तोरवा थाना में लिखित आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर थाना तोरवा में केस दर्ज कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत कार्रवाई किया है.